Tuesday, December 23, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

देश में ‘नजीर’ बनी उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था : आदित्यनाथ

लखनऊ, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के हवाले से राज्य की कानून एवं व्यवस्था को देश में एक ‘नजीर’ बताते सोमवार को दावा किया कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में खासी गिरावट आई है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, ”आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में एक नजीर (उदाहरण) बनी है। यह देश में एक मॉडल व्यवस्था बनी है। आज हर व्यक्ति इसकी चर्चा करता है।”

उन्होंने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, ”प्रदेश में डकैती की घटनाओं में 84.41 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा लूट की घटनाओं में 77. 43 प्रतिशत की कमी आई है। हत्या की घटनाओं में 41. 01 प्रतिशत, बलवा की घटनाओं में 66.4 प्रतिशत व फिरौती के लिए अपहरण की घटनाओं में 54.72 प्रतिशत की कमी आई है। दहेज हत्या के मामलों में 17.08 प्रतिशत और बलात्कार की घटनाओं में 26.15 प्रतिशत की कमी आई है।”

मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा, ”महिलाओं के प्रति अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पर है। इस राज्य ने इन अपराधों के सर्वाधिक दोषियों को सजा दिलाने का काम किया है।”

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत सरकार द्वारा मजबूत पैरवी करके जुलाई 2023 से दिसंबर 2024 तक 51 अभियुक्तों को अदालतों से मौत की सज़ा दिलाई गई है जबकि 6287 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, 1091 अभियुक्त को 20 वर्ष से अधिक का कारावास व 3867 अभियुक्तों को 10 से 19 वर्ष तक का कारावास दिलाया गया है। उनके मुताबिक, 5788 अभियुक्तों को पांच से नौ वर्ष तक की सजा और 51748 अभियुक्तों को पांच वर्ष तक की सजा दिलाई गई है।

आदित्यनाथ ने कहा कि नवंबर 2019 से अब तक चिह्नित माफिया गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई में प्रभावी पैरवी करते हुए 7400 अपराधियों को अलग-अलग अभियोगों में आजीवन कारावास की सज़ा दिलाई गई है तथा दो अपराधियों को मौत की सजा दिलाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमने इसके साथ ही एटीएस को अत्याधुनिक तकनीक और अस्त्र-शस्त्र प्रदान करते हुए वर्ष 2017 से अब तक 130 आतंकवादियों और 171 रोहिंग्या लोगों को गिरफ्तार किया है।”

उन्होंने पुलिस सुधारों का जिक्र करते हुए कहा, ”हमने लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की है। इसके अलावा देवबंद, बहराइच, अलीगढ़ और कानपुर सहित कई जनपदों में हमने एटीएस की नई फील्ड यूनिट भी गठित की है।”

आदित्यनाथ ने कहा, ”हमने लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में तीन महिला पीएसी बटालियन स्थापित की हैं। बलरामपुर, जालौन, मिर्जापुर, शामली और बिजनौर में पांच अन्य पीएसी बटालियन स्थापित करने का काम भी हम कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “वर्ष 2017 से अब तक एक लाख 56 हजार विभिन्न पदों पर हम भर्ती संपन्न कर चुके हैं। इस समय 6200 पुलिस कार्मिकों की भर्ती हो रही है। इसके अलावा 30 हजार अन्य भर्तियां भी होने जा रही हैं।”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles