नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। राजधानी दिल्ली में चल रहे दिल्ली पर्यटन द्वारा आयोजित 37 वें उद्यान पर्यटन उत्सव में विभिन्न फूलों की खुशबू संपूर्ण वातावरण को महका रही है। आज आशु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया जिसका विषय था – ‘स्वास्थ और खुशहाली बागवानी के साथ।’ बच्चों ने प्रतियोगिता के शीर्षक को अपनी परिकल्पना के रंगों से संजोया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा हीर रांझा नाटक का मंचन किया जिसे आगंतुकों द्वारा अत्यधिक सराहा गया। उत्सव में औषधीय गुणों से भरपूर एवं सुगंधित पौधों में आगुंतक रूचि ले रहे है वहीं दूसरी ओर फूलों से सुसज्जित पशु-पक्षियों की आकृतियों के सामने आगुंतक अपने बच्चों एवं परिवार के साथ फोटो लेकर इस पल को यादगार बना रहे है। उत्सव में फूल-पौधों, उर्वरक और बागवानी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों के विशेष स्टाल लगाए गए है। दस हजार से अधिक फूल-पौधों के द्वारा गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज को सुसज्जित किया गया है। कल उत्सव के अंतिम दिन प्रतिभागियों के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
उद्यान पर्यटन उत्सव में हीर रांझा नाटक और आशु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया



