Friday, March 14, 2025
Homeराष्ट्रीयमोदी रविवार से मध्य प्रदेश, बिहार, असम के तीन दिन के दौरे...

मोदी रविवार से मध्य प्रदेश, बिहार, असम के तीन दिन के दौरे पर

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे और इन राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी कल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अपराह्न करीब दो बजे बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे।

श्री मोदी सोमवार सुबह 10 बजे भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे और वहां से बिहार में भागलपुर जाएंगे। वह वहां करीब 2:15 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे तथा बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री गुवाहाटी जाएंगे और शाम करीब छह बजे झुमोर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री मोदी 25 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे गुवाहाटी में “एडवांटेज असम 2.0” निवेश और अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से प्रस्तावित 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला कैंसर अस्पताल वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार प्रदान करेगा और अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित होगा तथा इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे।

भोपाल में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2025 में फार्मा और चिकित्सा उपकरण, परिवहन और रसद, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई आदि पर विशेष सत्र शामिल होंगे। इस दौरान दक्षिणी गोलार्ध के विकासशील और अल्प विकसित देशों पर केंद्रित सत्र, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन सत्र और प्रमुख भागीदार देशों के लिए विशेष सत्र जैसे अंतर्राष्ट्रीय सत्र भी आयाजित किए जाएंगे।

समिट के दौरान ऑटो शो, टेक्सटाइल और फैशन एक्सपो तथा ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ओडीओपी) गांव राज्य की अनूठी शिल्पकला और सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

इस सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी, भारत के 300 से अधिक प्रमुख उद्योग जगत के नेता और नीति निर्माता इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा भागलपुर में पीएम किसान की 19वीं किस्त के तहत देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। श्री मोदी का एक महत्वपूर्ण फोकस यह सुनिश्चित करना रहा है कि किसानों को उनकी उपज का बेहतर पारिश्रमिक मिल सके।

भागलपुर से ही प्रधानमंत्री मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निर्मित स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके प्रमुख उद्देश्यों में अत्याधुनिक आईवीएफ तकनीक की शुरूआत, आगे के प्रजनन के लिए स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं का उत्पादन और आधुनिक प्रजनन तकनीक में किसानों और पेशेवरों को प्रशिक्षण देना शामिल है।

वह बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे जिसका उद्देश्य तीन लाख दुग्ध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है।

कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 526 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित रिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री के असम दौरे के समय आयोजित झुमोइर बिनंदिनी (मेगा झुमोइर) 2025 एक शानदार सांस्कृतिक उत्सव है जिसमें 8,000 कलाकार झुमोइर नृत्य में भाग लेंगे, मेगा झुमोइर कार्यक्रम चाय उद्योग के 200 वर्षों और असम में औद्योगीकरण के 200 वर्षों का प्रतीक है।

गुवाहाटी में 25 से 26 फरवरी आयोजित एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 में उद्घाटन सत्र के अलावा सात मंत्रिस्तरीय सत्र और 14 विषयगत सत्र शामिल होंगे। उसी समय सम्मेलन स्थल पर इसमें राज्य के आर्थिक परिदृश्य को दर्शाने वाली एक व्यापक प्रदर्शनी भी शामिल होगी, जिसमें इसके औद्योगिक विकास, वैश्विक व्यापार साझेदारी, तेजी से बढ़ते उद्योग और जीवंत एमएसएमई क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें 240 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे।

इस निवेश सम्मेलन में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठन, वैश्विक नेता और निवेशक, नीति निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, स्टार्टअप और छात्र आदि भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments