हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर ग्राम त्यौरी पुल के पास डिवाइडर में टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पाल पुत्र रामखेलावन पर उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम पैरा (बाण) कोतवाली कछौना रिश्तेदार मधू (20) व शीलू (15) दोनों पुत्री राजकुमार निवासी ग्राम भारत खेड़ा कोतवाली कछौना के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम समरेहटा से एक शादी समारोह में शिरकत कर ग्राम पैरा को आ रहे थे, इसी दौरान शुक्रवार की अपराह्न लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर त्यौरी पुल के पास बने स्टील के डिवाइडर से अनियंत्रित होकर बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक चालक प्रदीप कुमार की गर्दन काटने से मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतक युवक की शादी अप्रैल माह में होनी थी, मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वही बाइक पर सवार शीलू व मधू बाल-बाल बच गई। इस घटना से परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। भारत सरकार हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाकर जागरुकता अभियान चलाती है, ताकि लोग रोड पर ट्रैवल करते समय नियमों का पालन करें और हादसों से बचें. आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान में हाईवे पर चलने की लोगों को आदत में न होना व यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में फोरलेन हाइवे होने के बाद से लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। लोग शॉर्टकट के चक्कर में दूसरी वाहन चलाते आये दिन नजर आते हैं। वही बाइक सवार बड़े वाहन व कार वाली पटरी पर बाइक चलते नजर आ रहे हैं, जबकि बाइक व साइकिल चालकों को अपनी बांई साइड की पटरी पर चलना है, किसी भी दशा में बड़े वाहनों की पटरी पर नहीं जाना है, थोड़ी सी चूक से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है।