सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार व सोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभाओं में कहा कि प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में भाजपा की सबसे बड़ी व ऐतिहासिक जीत सोनीपत से होगी।
उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ सोनीपत नगर निगम की जनता विकास के लिए मेयर का उप चुनाव लड़ रही है । जनसंपर्क अभियान में लोगों का जबरदस्त सहयोग व समर्थन मिल रहा है । आम जनता का यह प्यार-प्रेम और आशीर्वाद एक दिन की नहीं मेरी 38 सालों की कमाई है। इतने सालों में हमने मिलकर पांच चुनाव लड़ा, कभी हारा कभी जीता, लेकिन सोनीपत की जनता ने हमेशा अपने दिल से समर्थन दिया है ।
राजीव जैन ने मुरथल रोड मार्केट, दिल्ली कैंप, ओल्ड डीसी रोड, रेलवे रोड, सेक्टर- 14 कम्युनिटी सेंटर, गांव शाहपुर, गांव शामाबाद, कैलाश कॉलोनी, शास्त्री पार्क, सरदारों वाली गली, वाल्मीकि बस्ती सुभाष नगर, कच्चे क्वार्टर आदि जगहों पर आयोजित सभा में सोनीपत की जनता से आशीर्वाद मांगा और आने वाली 2 मार्च को भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान की अपील की । इस सभाओं में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मेयर प्रत्याशी राजीव जैन का फूल मालाओं से अभूतपूर्व स्वागत किया।
मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने चुनावी सभाओं में भावुक होते हुए कहा कि पिछले चार दशक से आप लोग मेरे साथ हैं। आप लोगों ने न तो मुझे छोड़ा है और न मैंने आप लोगों को छोड़ा है। इतने लंबे समय तक हम यहां हैं इसका श्रेय सोनीपत की जनता को जाता है। सोनीपत की जनता ने अपना मन बना लिया। प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों पर पूरा भरोसा है। निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की रिकार्डतोड़ जीत होगी । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और विकास की गति तेज होगी । जनसम्पर्क अभियान के दौरान राजीव जैन ने नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर भावी योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सोनीपत के विकास को लेकर रोडमैप तैयार है। मेयर चुनाव संपन्न होते ही जनता के सहयोग व उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप इस रोडमैप व विकास के मॉडल को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस मौके पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं ।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। चाहे ढांचागत विकास की बात हो, सामाजिक व आर्थिक परिदृश्य की बात हो, आज हर क्षेत्र में हरियाणा प्रगति कर रहा है। भाजपा निकाय चुनाव में सबका साथ, सबका विकास की नीति को केंद्र में रखकर आगे बढ़ रही है। पार्टी का पूरा फोकस स्थानीय मुद्दों, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर है। एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा नहीं देखी जैसी आज बनी हुई है। यह सब कांग्रेस के कुकर्मों का फल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कविता जैन, डॉक्टर ओमप्रकाश अत्रे, अशोक अरोड़ा, सुरेश भारद्वाज, अनिल ठक्कर, योगेश पाल अरोड़ा, तरुण देवीदास, गौरव भोला, सुरेंद्र मदान, मुकेश बत्रा, प्रदीप खन्ना, अनिल सैनी, रवि राणा, संजय मलिक, राजेंद्र गर्ग, कृष्ण मित्तल, अधिवक्ता अरविन्द मित्तल, विकास परुथी, जय किशन शर्मा, अधिवक्ता राहुल खत्री, मोहन नासा, वेद सैनी, राज सिंह, ब्रह्म प्रकाश, सुनील चावरिया, अनिल शर्मा, अशोक अरोड़ा सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।