Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

गुरुग्राम:विजय सिंह नंबरदार ने मानेसर से भरा मेयर का नामांकन

-बोले, 12 मार्च को मानेसर की जनता बनेगी मेयर

-शिक्षाविद् डा. विजय सिंह नंबरदार ने मानेसर नगर निगम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन

गुरुग्राम, (वेब वार्ता)। मानेसर नगर निगम से शिक्षाविद् डा. विजय सिंह नंबरदार ने सोमवार को गाजे-बाजे के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने अपने पैतृक गांव वजीरपुर स्थित अपने कार्यालय परिसर में सभा की। सभा में पहुंचे बड़े-बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं ने उन्हें विजयी बनाने के लिए आश्वस्त किया।

डा. विजय सिंह नंबरदार ने लोगों को आदरणीय सरदारी कहकर संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से इस दिन का इंतजार था। यह सफर अब दो मार्च को रुकेगा। उन्होंने कहा कि जो भी हमें चुनाव चिन्ह मिले। उस पर ज्यादा से ज्यादा वोट करके जीत तो सुनिश्चित करनी ही है, साथ में इतिहास भी बनाना है।

डा. विजय सिंह नंबरदार ने कहा कि यहां माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों का जो हुजूम उमड़ा है, वह उनके प्रति प्यार है। जिसका वे तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह हुजूस आने वाली 2 मार्च को मानेसर नगर निगम की किस्मत लिखने का काम करेगा। उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी। विजय सिंह नंबरदार ने कहा कि दो मार्च को वोटिंग के बाद 12 मार्च को रिजल्ट आएगा। इस रिजल्ट में मानेसर की जनता मेयर बनेगी। उन्होंने जनता के बीच पूरे जोशीले अंदाज में कहा कि आपका यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि आप 12 मार्च को मेयर बनने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता अपने मन में फैसला कर चुकी है। जनता ने उन्हें पहले से ही भरपूर समर्थन दे रखा है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाओं का एजेंडा लेकर हर तरह से विकास का एजेंडा लेकर काम कर रहे हैं। वे दूसरों के बारे में बोलकर नहीं अपनी बात रखकर जनता को विश्वास दिलाते हैं कि उनके लिए हमेशा खड़े रहेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी विजय ङ्क्षसह नंबरदार ने कहा कि मेरे सामने कोई प्रत्याशी मजबूत नहीं है। मेरे साथ 36 बिरादरी मजबूत है। हमें और किसी से कोई मतलब नहीं। हमें किसी से कोई दुर्भावना नहीं। जनता का आशीर्वाद उनकी ताकत है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles