जन जन को टीबी रोग के प्रति करना है जागरूक-आशुतोष
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर चकदेईया के अंतर्गत सोनबरसा पांडेय डीह में 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान के तहत सोमवार को उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की जाँच हेतु कैम्प लगाकर पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन द्वारा 100 व्यक्तियों की जाँच की गयी तथा 15 व्यक्तियो के बलगम के नमूने एकत्र किये गये।
उपस्थित लोगों से वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि जन जन तक टीबी रोग के प्रति जागरूकता लाने के लिये समय समय पर ऐसे कैम्प लगाये जाते है। बताया कि 60 वर्ष के ऊपर, शुगर एवं बीपी, ह्रदय रोग, कैंसर, एड्स तथा पुराने टीबी रोगी, टीबी रोगी के साथ रहने वाले व्यक्ति, ध्रूमपान एवं मदिरा पान करने वाले लोग उच्चजोखिम आबादी में आते है। ऐसे लोगों की जाँच अवश्य करा लेनी चाहिये। कैम्प में जाँच कराने आये लोगो सीएचओ स्वाति सिंह एवं एसटीएस शाहिद अंसारी द्वारा स्क्रीनिंग किया गया।
जाँच टीम में डॉ शैलेन्द्र मौर्य, आशुतोष त्रिपाठी, सुधाकर राय, आकाशराज, प्रिंस यादव आदि शामिल रहे। इस दौरान मनोज पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम पांडेय, आशा इसरावती देवी, सैम्पल ट्रांसपोर्टर धनश्याम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।