अमृतसर, (वेब वार्ता)। संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को सैन्य विमान से वापस भेजे जाने के दस दिन बाद, 119 और अवैध अप्रवासी भारतीयों को लेकर शनिवार रात 11.40 बजे अमृतसर के गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा।
दूसरे जत्थे के तौर पर अमृतसर पहुंचे 119 लोगों में 67 पंजाबी शामिल हैं। इनमें गुरदासपुर से 11, होशियारपुर से 10, कपूरथला से 10, पटियाला से सात, अमृतसर से छह, जालंधर से पांच, फिरोजपुर से चार, तरनतारन से तीन, मोहाली से तीन, संगरूर से तीन, रोपड़ से एक, लुधियाना से एक, मोगा से एक, फरीदकोट से एक और फतेहगढ़ साहिब से एक शामिल है।
अमेरिका का एक और सैन्य विमान 157 प्रत्यर्पित भारतीयों के तीसरे जत्थे को लेकर आज रात गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगा। इनमें पंजाब से 54, हरियाणा से 60, गुजरात से 34, उत्तर प्रदेश से तीन, महाराष्ट्र से एक, राजस्थान से एक, उत्तराखंड से एक, मध्य प्रदेश से एक, जम्मू-कश्मीर से एक और हिमाचल प्रदेश से एक प्रवासी शामिल है।