कर्मचारी आज भी फाइलों को लेकर अधिकारी के कक्ष के चक्कर लगा रहे
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सरकारी कार्यालयों में फाइल लेकर बाबुओं को एक से दूसरे कार्यालय दौड़ना ना पड़े। इसके लिये ई.ऑफिस प्रणाली शुरु की गयी है। इसके संचालन को लेकर कलक्ट्रेट व विकास भवन में स्थित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इसपर कार्य करने के लिये सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने सभी कार्यालयों के जिम्मेदारों को आदेशित भी किया था। लेकिन इस प्रणाली पर कार्य करने में अभी भी कई विभागों के जिम्मेदार कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ई.ऑफिस प्रणाली के तहत सभी फाइल डिजिटल व इलेक्ट्रानिक फार्म में तैयार किए हैं और इसी रूप में टेबल टू टेवल मूव करते हैं। ई- ऑफिस प्रणाली के माध्यम से सबसे पहले कलक्ट्रेट के सभी कार्यालयों को जोड़ा गया और इसके बाद विकास भवन स्थित विभागों को जोड़ा गया। इसके संचालन के लिये दोनों विभागों के जिम्मेदारों को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष गुप्ता द्वारा एक-एक कर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रणाली के मध्यम से अधिकारी व कर्मचारी अपने फाइलों को एक पटल से दूसरे पटल पर ऑनलाईन भेज सकते हैं। इसमें कुछ दिनों तक तो कर्मचारियों रुचि दिखायी। लेकिन बाद में वो फिर पुराने ढर्रे पर ही चलने लगे।
सीडीओ के आदेश और सख्ती दिखाने के बाद भी विभागों के जिम्मेदार ई-ऑफिस प्रणाली पर कार्य करने से बच रहे हैं। वहीं कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों ने इस फार्मेट में अबतक लगभग 266 ई-फाइलें ही भेजी हैं। वहीं विकास भवन के तमाम कार्यालय ऐसे हैं, जिन्होंने इस पर अभी तक कार्य करना ही शुरु नहीं किया है। कर्मचारी आज भी फाइलों को लेकर अधिकारी के कक्ष के चक्कर लगा रहे हैं। इससे उनका समय व कागज दोनों ही खर्च हो रहे हैं।