सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। नगर निगम चुनाव में सोनीपत से मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन गांव जगदीशपुर में पानी की निकासी से सम्बंधित समस्या को देखने के लिए पंहुचे और ग्रामवासियों को आश्वाशन दिया कि वह समस्या के समाधान के लिए हमेश ततपर रहेंगे।
ग्रामवासी दो दिन पूर्व ही एकत्रित होकर समस्या से सम्बंधित ज्ञापन निगम अधिकारियों को देने पंहुचे थे । ग्रामवासियों ने राजीव जैन को बताया कि पहले गांव का गन्दा पानी रेलवे लाइन की तरफ चला जाता था परन्तु अब रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करने के कारण गंदे पानी की निकासी रुक गई है।
राजीव जैन ने कहा कि पूरे निगम क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी के लिए समग्र योजना तैयार की जाएगी और चुनावों के बाद उक्त कार्य को सिरे चढ़ाया जायेगा । जल्द ही गंदे पानी को निकलवाने के लिए टैंकर की वयवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2014 -19 के भाजपा सरकार के कार्यकाल में अनेक विकास कार्य हुए थे और मेयर बनने के बाद विकास कार्यों में तेजी आएगी ।