Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ

अयोध्या धाम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया अवधी गीत, भजन, नृत्य का मंचन

बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मन्दिर में श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम सदर विधायक पल्टूराम राम, हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेन्द्र दास एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। हनुमान गढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेन्द्र दास ने बताया कि श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 12 फरवरी से 16 फरवरी तक प्रतिदिन प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम महंत विमलकृष्ण दास द्वारा आयोजित किया जाएगा। 17 फरवरी को विभिन्न प्रकार के आयोजनों के साथ सायंकाल विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अयोध्या धाम से आए हुए प्रकृति यादव तथा उनके ग्रुप के कलाकारों द्वारा मनमोहन अवधी गीत, भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महंत गुप्तारघाट अयोध्या विमलकृष्ण दास महराज, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनूप मिश्रा डब्बू, पवन शुक्ला सहित अन्य सम्मानित गणमान्यजन उपस्थिति रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img