नगर पंचायतों/नगर पालिका में मिले धन के सापेक्ष कराए गए कार्यों का टीपीटी के माध्यम से किया गया अवलोकन
-पूर्व के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराए जाने का आदेश
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में स्थानीय निकाय एवं नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के विभिन्न योजनाओं एवं प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी।बैठक दौरान गत बैठक के कार्यवाही की जानकारी लेने उपरांत नगर पंचायतवार 15वें वित्त में प्राप्त बजट एवं इसके सापेक्ष हुए कार्यों,प0 दीनदयाल उपाध्याय योजना,मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना,नगर विकास योजना,अमृत टाउन,पीएम स्व निधि,जन धन जीवन ज्योति, निर्माण कार्यों, कान्हा गौशाला निर्माण, पेय जल योजना, आर सीसी सड़क, नाली, के निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई।
नगर पालिका पडरौना में टाइड/अन टाइड फंड में प्रात बजट तथा अब तक हुए व्यय, तथा नगर विकास योजना के तहत कराए गए 4 कार्यों को पूर्ण होने तथा दमवतीया में इंटर लॉकिंग,सीसी रोड, नाली, पर चल रहे कार्यों, पडरौना में अंत्येष्टि स्थल निर्माण,बाउंड्रीवाल, सहित अन्य चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत 28 कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने की जानकारी संबंधित द्वारा दी गई। टाइड के अंतर्गत बुढ़िया माता मंदिर,ओंकार कॉलोनी में सीसी रोड,नाला, रामलीला मैदान में सीसी रोड,नाला,अम्बे चौक,छावनी,रविंद्र नगर बुद्धा पार्क , विकास भवन, तिलक नगर,आंबेडकर नगर, जटहा रोड,चौहान नगर, जंगल बकुलहा में हो रहे विभिन्न कार्यों के पूर्ण हुए/चल रहे कार्यों की जानकारी अधि0अधिकारी द्वारा दी गई।
समीक्षा बैठक दौरान न0पा0 के विस्तारित क्षेत्रों, सहित समस्त नए नगर पंचायतों का एक एक कर – अधि0अधि0 न0पा0 कसया, हाटा, नगर पंचायत दुदही, मथौली, सेवरही,छितौनी,फाजिल नगर, विभिन्न योजनाओं अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधि0 अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन के मंशा अनुरूप सभी लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुए यूसी भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नए नगर पंचायतों के पंचायत भवनों का सदुपयोग करने करने सहित नगर एवं चौराहों को सौंदर्यीकरण संबंधित कार्य कराए जाने का निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देशित किया कि वेंडर्स को हटाने का कार्य न करें उसे व्यवस्थित करें तथा नो जोन बनाएं। उन्होंने शहरी आवास से संबंधित गहन समीक्षा करते हुए प्रभारी अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि जिनको आवास की किस्त भेजी गई है फिर भी निर्माण नहीं हुआ है तो उसे निर्माण कराएं अन्यथा वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी डूडा मु0 जफर सहित समस्त अधि0 अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।