Monday, November 24, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कुशीनगर में वकीलों के हड़ताल के बाद एसडीएम ने धरातल पर शुरू किया न्याय

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल से न्यायालय का कार्य नहीं बाधित हो पा रहा है । अब एसडीएम मौके पर जाकर कोई भी मुकदमे में खेत खेत जाकर स्थल निरीक्षण कर वादी- प्रतिवादियों की बात को सुन कर न्याय प्रकिया का निर्णय ले रहे हैं। इसमें सबसे पुरानी पत्रावलियो तथा उच्च न्यायालय के आदेश से अक्षाधित पत्रावलियों में भी आदेश जारी है।
यद्यपि वकीलों की नारेबाजी के बीच लगातार तीसरे दिन न्यायालय वादकारियो ने की पैरवी रखा गया है‌। वे अपना – अपना पक्ष रखे। मा० उच्च न्यायलय के आदेश से अक्षाधित पत्रावलियों में नियमित आदेश जारी है। इस न्याय प्रक्रिया से वादी – प्रतिवादी खुश है।
जनता में इस न्याय प्रक्रिया से खुशी है।
इस संबंध में एसडीएम ऋषभ राज पुंडरी ने बताया है। हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करने में वकील सहयोग नहीं दे रहे हैं जिस कारण धरातलीय न्याय प्रक्रिया अपनाया गया है। ताकि वादी प्रतिवादी को जल्द न्याय मिल सके।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles