Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जिधर नजर डालो उधर अवैध रेत का कारोबार

शताब्दीपुरम,आदित्य पुरम में किसके इशारे पर रेत का अवैध भंडारण

ग्वालियर, मुकेश शर्मा (वेब वार्ता)। महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली पॉस कॉलोनी आदित्यपुरम, शताब्दीपुरम में वैसे तो रेत माफिया का जंगल राज चल रहा है। क्षेत्र के आदित्यपुरम में दंडोतिया  मार्केट के पास चौराहे पर सरकारी भूमि में रेत माफिया सत्ते गुर्जर, संदीप गुर्जर और हरेंद्र गुर्जर ने खुलेआम रेत का फड़ डालकार प्रशासन को चेलेंज कर रखा है। रेत का काला कारोबार करने वाले इन माफियाओं का इतना आतंक है कि आम आदमी इनकी शिकायत करने से भी घबराता है। इसके अलावा शताब्दीपुरम में दानेबाबा मंदिर की ओर गदाई पुरा को जोड़ने वाले रेलवे पुल के आस पास, शताब्दीपुरम में ही बालाजी काम्प्लेक्स के पास, अनिल भाटिया कॉम्पलेक्स के सामने रेत के अवैध भंडारण कर रखे हैं। सबसे ज्यादा आश्चयर्जनक बात तो ये कि पटरी रोड़ पर कंशाना कोठी से आगे नीम वाले तिराहे पर बनी पुलिस चौकी के पास रेत के अवैध फड़ डालकर पुलिस ओर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। क्योंकि यहां अवैध रेत का कारोबार खुलेआम बीच चौराहे पर हो रहा है और पुलिस को पता नहीं हो ऐसा हो सकता है क्या? अब सवाल यह पैदा होता है कि जो पुलिस बगैर पैसे लिए छोटे मोटे कबाडियों, हाथ ठेले वालों को काम नहीं करने देती वो इन रेत माफियाओं पर इतनी मेहराबान कैसे? नहीं जरूर दाल में कुछ काला है या यूँ कहा जाये कि पूरी दाल ही काली है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। महाराजपुरा पुलिस थाने के पुलिस कर्मी नीमवाले तिराहे पर शाम 9 बजे से चंबल ओर सिंध नदी से रेत लेकर आने वाले भारी वाहनों से वसूली करते हैं क्योंकि शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित हैं पर प्रतिबंध के बाद भारी वाहनों का बे रोक टोक आना जारी है, क्षेत्र में जिधर नजर डालो उधर अवैध रेत के ढेर नजर आते हैं। ऐसा लगता है कि पुलिस और खनिज विभाग वार्ड 18 की जनता की जान का सौदा रेत माफिया से कर चुके हैं। वैसे भी महाराजपुरा पुलिस के बारे में चौक चौराहों पर चर्चा आम है कि महाराजपुरा थाने के सिपाही से लेकर सीएसपी स्तर के पुलिसकर्मी रेत माफिया, भू-माफिया और नशे के काले कारोबार में हिस्सेदार हैं? एक चर्चा यह भी है कि महाराजपुरा थाना जनता के लिए नहीं भू माफिया, रेत मफिया और शराब मफिया के काम करता है क्योंकि इन सभी से पुलिस के आर्थिक हित पूरे होते हैं। बजरी के भारी वाहनों से आदित्यपुरम, शताब्दीपुरम, दीनदयाल नगर साहित लगभग आधा दर्जन कॉलोनियों की सड़कें  कंडम होचुकी हैं इनपर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल  होगया है वहीं दिनभर उड़ते धूल के गुबारों से आम आदमी का सांस लेना भी दुश्वार होगया है इस जानलेवा धूल के चलते क्षेत्र में दमा ओर सांस जैसी गंभीर बीमारी फेल रही है। फिर भी बजरी भंडारण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। क्षेत्र में  2 दर्जन से अधिक बजरी माफियाओं द्वारा बजरी का बेशुमार भंडारण कर रेत के पहाड़ लगा दिये है। ग्वालियर शहर में बजरी भंडारण की परमिशन किसी के पास नहीं है। बगैर परमिशन के रेत का भंडारण किसके इशारे  पर हो रहा है? आखिर कॉलोनियों की सड़कों का सुपारी किलर कौन है? क्योंकि माफिया धड़ल्ले से बजरी भंडारण को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि शहर के महाराजपुरा थाना अंतर्गत सिंध और चंबल नदी का रेत बड़े पैमाने पर अवैध रूप से किया जा रहा है। इन रेत माफियाओं को स्थानीय पुलिस ओर जिला प्रशासन का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और प्रभावी कार्यवाही न होने से माफिया के होंसले बुलंद हैं। रेत के अवैध भंडारण से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।लेकिन इस बात की चिंता पुलिस को नहीं है क्योंकि जितनी कानून व्यवस्था खराब होगी उतनी पुलिस की इनकम होगी ओर पुलिस का काम पुलिसिंग नहीं वसूली करना है…?

नो एंट्री के बाद भी भारी वाहनों की एंट्री

शहर में भारी वाहनों की का आवागमन बंद है बावजूद इसके रेत से भरे डम्फर और ट्रेक्टर खुलेआम शहर के अंदर आर रहे हैं। रेत के इन भारी वाहनों को स्थानीय पुलिस कर्मी या बीट प्रभारियों का संरक्षण होता है। इसके अलावा खनिज विभाग भी इस मामले में कम दोषी नहीं है। क्योकि जब शहर में रेत भंडारण की परमिशन किसी के पास नहीं है तो रेत का भंडारण कैसे ओर किसके संरक्षण में हो रहा है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img