नयी दिल्ली, (वेब वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें तत्काल सभी सहायता उपाय करने को कहा।
प्रधानमंत्री कुंभ के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और राज्य सरकार के संपर्क में हैं। मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए संगम पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार तड़के अनियंत्रित हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस भगदड़ में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।
वही प्रधानमन्त्री मोदी ने “X” पर पोस्ट कर हादसे पर दुःख जताया है, उन्होंने लिखा “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025