बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)।
आदर्शनगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि प्राचीन झारखंडी अटल सरोवर में घाट,वाकिंग पथ, सौंदर्यीकरण एंव विश्रामालय निर्माण का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया उक्त अवसर पर अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य,जे.ई. सिविल अविनाश यादव आदि को निर्देशित किया।
उक्त अवसर पर राघवेन्द्र कांत सिंह मंटू (सभासद), अरविंद सिंह, विपिन यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।