अलीगढ, (वेब वार्ता)। मुकेश चंद्रा को फिर से बसपा में अलीगढ़ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। महासचिव मोरध्वज कुशवाहा होंगे, उपाध्यक्ष बृजेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अफसर अब्बासी, जिला सचिव रोशनलाल माहौर, जिला कार्यकारिणी सदस्य केपी सिंह, रवि गौतम को मनोनीत किया गया है।
आगरा, अलीगढ़ व बरेली मंडल प्रभारी गोरेलाल जाटव, सूरज सिंह, हेमंत प्रताप सिंह, चौधरी फारुख अहमद, अलीगढ़ मंडल प्रभारी अशोक सिंह, विजेंद्र सिंह विक्रम, सुरेश गौतम, दिनेश बघेल की उपस्थिति में उक्त नेताओं को जिला संगठन की कमान सौंपी गई। जिला संगठन के साथ ही बामसेफ का जिला संयोजक अरविंद नारायण व बीवीएफ का जिला संयोजक सत्य प्रकाश गौतम को बनाया गया है। पार्टी नेताओं ने नई कार्यकारिणी को खैर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कहा है।