Friday, October 17, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में इस भारतीय खिलाड़ी का है शानदार रिकॉर्ड, अब तक 68 के औसत से बनाए हैं रन

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच बारबाडोस के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की तरफ से अब तक इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें भारत और अफ्रीका ने एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं किया है। इस मैच में भारतीय फैंस की नजरें जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली प्रदर्शन पर रहने वाली हैं तो वहीं सूर्यकुमार यादव से भी सभी को बड़ी पारी की उम्मीद जरूर होगी। टीम इंडिया में इस मौजूद बाकी प्लेयर्स के मुकाबले सूर्यकुमार यादव का बल्ला अफ्रीकी टीम के खिलाफ जमकर बोलते हुए देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने इस टीम के खिलाफ 68 के औसत से रन बनाए हैं।

सूर्या ने 6 पारियों में बनाए हैं 343 रन

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह वर्ल्ड क्रिकेट के बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी शानदार देखने को मिलता है। सूर्या ने अब तक अफ्रीकी टीम के खिलाफ 6 पारियों में 343 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 5 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां भी देखने को मिली हैं, वहीं इस दौरान सूर्या का औसत जहां 68.60 का रहा है तो वहीं स्ट्राइक रेट 177.7 का है। ऐसे में फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बन सकते हैं। अफ्रीकी टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अब तक सूर्यकुमार यादव के ही बल्ले से ही सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रनों की पारियां देखने को मिली हैं, जिसमें उनके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अफ्रीका के खिलाफ 11 पारियों में 4 फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है।

रोहित और कोहली का ऐसा है अफ्रीकी टीम के खिलाफ रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ देखा जाए तो वह अधिक कुछ खास नहीं देखने को मिला है, जिसमें कोहली ने 13 मैचों में 35.33 के औसत से 318 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है, वहीं कोहली का स्ट्राइक रेट 134.18 का रहा है। रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 17 मैच खेले हैं जिसमें 28 के औसत से उन्होंने 420 रन बनाए हैं तो 3 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेली भी खेली हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles