Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पीएम मोदी ने जनता को दी खुशखबरी, इस तारीख को फिर से करेंगे ‘मन की बात’

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। पीएम मोदी ने मंगलवार को जनता को एक अच्छी खबर दी है। चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम वापस आ गया है। आपको बता दें कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला मन की बात कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी 111वीं बार मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।

30 जून को होगा कार्यक्रम

पीएम मोदी ने ट्वीट कर के मन की बात कार्यक्रम के नए एपिसोड की जानकारी दी है। उन्होंने कहा- यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनावों के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद, मन की बात वापस आ गया है। इस माह का कार्यक्रम रविवार 30 जून को होगा। मैं आप सभी से इसके लिए अपने विचार और इनपुट साझा करने का आह्वान करता हूं। MyGov ओपन फोरम, NaMo ऐप पर लिखें या 1800117800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।”

 28 जून तक भेजें सुझाव

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए आम लोग भी अपने सुझाव या विचार भेज सकते हैं। आपको बता दें कि 28 जून तक भेजे गए सुझाव और विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। अगर आप भी मन की बात कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव देना चाहते हैं तो ऊपर पीएम मोदी द्वारा बताए गए तरीकों से ये काम कर सकते हैं।

25 फरवरी को हुआ था पिछला कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 25 फरवरी 2024 को मन की बात की थी। यह इस कार्यक्रम की 110वीं कड़ी थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया और आचार संहिता भी लग गई। अब केंद्र में सरकार के गठन और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी 30 जून को एक बार फिर से लोगों से मन की बात करेंगे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img