पुणे, 14 जून (वेब वार्ता) रियल्टी कंपनी कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल तलेले ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 14 जून को हुई बैठक में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। तलेले ने बृहस्पतिवार को इस्तीफा दिया था। इसके साथ ही कोल्टे पाटिल डेवलपर्स ने कहा कि तलेले बदलाव को सुगमता से अंजाम देने के लिए 31 अगस्त, 2024 तक एक गैर-प्रमुख प्रबंधक के रूप में काम करना जारी रखेंगे। पुणे स्थित कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।
कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स के समूह सीईओ राहुल तलेले ने इस्तीफा दिया
