मुंबई, 04 मई (वेब वार्ता)। बॉलीवुड में जब खूबसूरत एक्ट्रेस की बात हो ते इस लिस्ट में सायरा बानो का नाम भी शामिल होता है। महज 16 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सायरा बानो ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और कई दशकों तक बॉलीवुड पर छाई रहीं। वहीं उनके अभिनय से ज्यादा उनकी खूबसूरती के चर्चे हुआ करते थे। सायरा के हुस्न के चर्चे दूर-दूर तक थे। उनकी बेपनाह खूबसूरती देख दिलीप कुमार भी खुद को रोक नहीं पाए थे। लेकिन आज हम आपको सायरा बानो की एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आप उकी बोल्डनेस देख अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
टॉवल में दिखीं सायरा
दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर सायरा बानो की एक तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें वो धर्मेंद्र के साथ नजर आ रही हैं। दोनों की ये तस्वीर फिल्म ‘पॉकेट मार’ की है, जिसमें दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान जिस चीज नें खींचा तो वो है एक्ट्रेस का टाॅवल में दिखना। अब तक लोगों ने काजोल -कटरीना जैसी एक्ट्रेसेज को ही टाॅवल में देखा था, लेकिन जैसे ही सायरा की ये तस्वीर सामने आई तो लोगों के होश उड़ गए। सायरा की ये तस्वीर लगभग 50 साल पुरानी है, ऐसे में सालों पहले एक्ट्रेस का यूं टाॅवल में दिखना फैंस को हैरान कर रहा है। हालांकि लोग एक्ट्रेस के इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर में भी सायरा की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
सायरा के बारे में
बता दें कि सायरा पहली बार बड़े पर्दे पर साल 1961 में शम्मी कपूर के अपोजिट फिल्म ‘जंगली’ में दिखीं। फिल्म काफी सफल रही और इसी के साथ उनके करियर की एक अच्छी शुरुआत भी हुई। इस फिल्म के लिए सायरा को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया। इसके बाद सायरा बानो ने अपने करियर में लगातार कई हिट फिल्में दीं। वहीं अब सायरा बानो एक्टिंग की दुनिया से सालों पहले ब्रेक ले चुकी हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।