Sunday, February 1, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई: रेलवे लाइन किनारे झपटमारी करने वाला आरोपी दबोचा गया, सोने-चांदी के आभूषण बरामद

हरदोई/लखनऊ, अजय कुमार | वेब वार्ता

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीआरपी हरदोई पुलिस ने झपटमारी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने का कुंडल और चांदी की पायल बरामद की है। बरामद आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है।

रेलवे सुरक्षा अभियान के तहत की गई कार्रवाई

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में तथा पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ और पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में की गई। ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, झपटमारी, जहरखुरानी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण में, थाना अध्यक्ष जीआरपी हरदोई के नेतृत्व में तथा सर्विलांस सेल जीआरपी अनुभाग लखनऊ की सहायता से 31 जनवरी 2026 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नन्हे पुत्र राकेश निवासी मामपुर, थाना टडियावां, जिला हरदोई के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष बताई गई है।

रेलवे लाइन के पास से हुई गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार अभियुक्त को कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चियर महोलिया के पास रेलवे लाइन के किनारे से समय 10:50 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से झपटमारी में छीना गया एक पीली धातु का कुंडल और एक सफेद धातु की पायल बरामद की गई।

बीएनएस की धाराओं में दर्ज है मामला

पुलिस ने बताया कि बरामदगी मु.अ.सं. 02/2026 धारा 304(2)/317(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज मुकदमे से संबंधित है। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

  • झपटमारी के आरोपी की गिरफ्तारी
  • करीब 30 हजार रुपये के आभूषण बरामद
  • रेलवे सुरक्षा अभियान के तहत कार्रवाई

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है। बरामदगी और गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में जीआरपी हरदोई और सर्विलांस सेल लखनऊ की संयुक्त टीम शामिल रही।

👉 क्राइम और रेलवे सुरक्षा से जुड़ी खबरों के लिए Web Varta WhatsApp चैनल फॉलो करें

ये भी पढ़ें: हरदोई में दिल दहला देने वाला हादसा: एक गुब्बारा बना मौत का कारण, 8 माह के मासूम की गई जान

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img