Saturday, January 31, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

शाहाबाद में ओबीसी महासभा का प्रदर्शन, जातिगत जनगणना और यूजीसी कानून लागू करने की मांग

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता

शनिवार को शाहाबाद में ओबीसी महासभा और अंबेडकर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में जातिगत जनगणना और यूजीसी कानून लागू करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान अंबेडकर पार्क से तहसील मुख्यालय तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया।

उल्लेखनीय है कि जहां पहले इस मुद्दे पर सवर्ण समाज आंदोलित था, वहीं अब एससी और ओबीसी वर्ग के लोग भी खुलकर मैदान में उतर आए हैं।

अंबेडकर पार्क से तहसील तक निकाला गया जुलूस

ओबीसी महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एससी-ओबीसी समाज के लोग अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए। वहां से जुलूस प्रमुख मार्गों से होते हुए डाक बंगला और ब्लॉक चौराहा पार कर तहसील मुख्यालय पहुँचा।

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

तहसील पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बीते सात वर्षों से ओबीसी महासभा जातिगत जनगणना की मांग कर रही है, लेकिन अब तक जनगणना प्रपत्रों में ओबीसी कॉलम नहीं जोड़ा गया है।

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इनकी रही प्रमुख मौजूदगी

प्रदर्शन में सभासद आदित्य गौतम, नरवेश कुमार, राजकुमार जिंदल, जितेंद्र कुशवाहा, प्रमोद कुमार, जगजीत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

👉 सामाजिक आंदोलनों और ज़मीनी खबरों के लिए Web Varta WhatsApp चैनल से जुड़ें

ये भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना के तहत बलरामपुर में छूटे पात्र लाभार्थियों के बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img