हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता
निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज इंग्लिश मीडियम जूनियर हाई स्कूल, टोडरपुर के प्रांगण में आयोजित विशेष अभियान दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने उपस्थित ग्रामवासियों से संवाद किया।
फार्म-6 भरकर आज ही जुड़वाएं नाम
जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग बाहर रहते हैं, जिन ग्रामवासियों का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, नवविवाहित महिलाएं तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र नागरिक फार्म-6 भरकर आज ही संबंधित बीएलओ के पास जमा कर अपना नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करा सकते हैं।
एक भी पात्र मतदाता न छूटे
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा गांव में मतदाताओं के नाम पढ़कर सुनाए जाएंगे और जिन व्यक्तियों का नाम सूची में नहीं होगा, उनका फार्म-6 भरवाकर नाम जोड़ा जाएगा।
मिड-डे मील की भी ली जानकारी
कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी ने विद्यालय में भोजन कर रहे बच्चों से मिड-डे मील के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा प्रधानाचार्य को बच्चों को गुणवत्तापरक एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी शाहाबाद, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, बीएलओ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
👉 चुनाव व प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए Web Varta WhatsApp चैनल से जुड़ें
ये भी पढ़ें: हरदोई में दिल दहला देने वाला हादसा: एक गुब्बारा बना मौत का कारण, 8 माह के मासूम की गई जान








