Sunday, February 1, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

श्रीदत्तगंज सीएचसी का निरीक्षण, डेंगू प्रोटोकॉल व स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पाईं गईं संतोषजनक

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर, कमर खान | वेब वार्ता

बलरामपुर जनपद के ईटीसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज का आज अधिकारियों द्वारा भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डेंगू प्रोटोकॉल के अनुपालन, दवाओं की उपलब्धता तथा साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया, जो कुल मिलाकर संतोषजनक पाई गईं।

डेंगू से बचाव की व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा

निरीक्षण टीम द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू से बचाव एवं उपचार से संबंधित प्रोटोकॉल की बारीकी से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि डेंगू के संभावित मरीजों की पहचान, जांच, दवा वितरण और रेफरल की व्यवस्था निर्धारित मानकों के अनुरूप हो।

कुछ कमियां भी आईं सामने

निरीक्षण के दौरान कुछ लघु कमियां भी चिन्हित की गईं, जिनके शीघ्र सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डेंगू नियंत्रण और जनस्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा

अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश

अधिकारियों ने निर्देशित किया कि डेंगू से बचाव, मरीजों के उपचार, दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं निरंतर निगरानी में रखी जाएं, ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आनंद त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय तथा इपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ. श्याम श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया।

👉 स्वास्थ्य व प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए Web Varta WhatsApp चैनल से जुड़ें

ये भी पढ़ें: लखनऊ को मिलेगा भव्य सांस्कृतिक स्वरूप, सात प्रमुख प्रवेश मार्गों पर बनेंगे थीम आधारित प्रवेश द्वार

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img