Saturday, January 31, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने बापू को किया नमन, जीपीओ पार्क में दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, अजय कुमार | वेब वार्ता

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित जीपीओ पार्क में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धा और सम्मान से भरे वातावरण में मुख्यमंत्री ने कुछ क्षण मौन रखकर बापू को नमन किया और उनके विचारों को स्मरण किया।

श्रद्धा और सम्मान के साथ हुआ आयोजन

जीपीओ पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरे परिसर में शांत, गरिमामय और भावुक वातावरण देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता के आदर्शों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

भजनों से गूंजा जीपीओ पार्क

श्रद्धांजलि समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई। ‘रघुपति राघव राजाराम’ सहित अन्य भजनों की मधुर धुनों से जीपीओ पार्क गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 15 मिनट तक एकाग्रता के साथ बैठकर भजनों को सुना और बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने गांधी प्रतिमा के समक्ष स्कूली बच्चों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

सत्य और अहिंसा का दिया संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा— “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। श्रद्धेय बापू का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की उनकी अडिग साधना और मानवता के प्रति अनन्य करुणा, संपूर्ण विश्व को सदैव आलोकित करती रहेगी। आइए, बापू के आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें।”

  • सत्य और अहिंसा को जीवन में अपनाने का आह्वान
  • महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील
  • विकसित और न्यायपूर्ण भारत के निर्माण का संदेश

कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, जय देवी, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।

निष्कर्ष

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित यह श्रद्धांजलि समारोह सत्य, अहिंसा और मानवता के मूल्यों को पुनः स्मरण कराने वाला रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह संदेश स्पष्ट रहा कि बापू के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और उन्हें अपनाकर ही एक सशक्त, समृद्ध और न्यायपूर्ण भारत का निर्माण संभव है।

👉 राज्य सरकार, प्रशासन और जनहित से जुड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: पत्रकारिता की गरिमा के लिए एकजुट हुई कलम की ताक़त, विधान भवन के सामने दिखी संगठित चेतना

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img