सोनीपत, राजेश आहूजा | वेब वार्ता
-समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी आमजन की समस्याएं, 31 शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही
जिला प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के उद्देश्य से आयोजित समाधान शिविर में गुरुवार को उपायुक्त सुशील सारवान ने लोगों की शिकायतें सुनीं। जिला स्तरीय समाधान शिविर में कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि आमजन की शिकायतों के समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
प्रमुख शिकायतें और निर्देश
समाधान शिविर में जीवन नगर, सोनीपत निवासी सरोज बाला ने फैमिली आईडी में चार बिजली मीटर दर्ज होने की शिकायत रखी, जिस पर बिजली विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं, जटवाड़ा गांव निवासी सुरेंद्र ने अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत दी, जिस पर डीडीपीओ के माध्यम से त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए।
बैंयापुर निवासी जयनारायण ने गांव में पानी की निकासी की समस्या रखी, जबकि जुआ गांव निवासी दीपक ने पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित दबाई गई पाइपलाइन और कनेक्शन की शिकायत दर्ज कराई। इन सभी मामलों में संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
जमालपुर निवासी दिलीप कुमार ने इंतकाल से जुड़ी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर तहसील कार्यालय को तुरंत निपटान के निर्देश दिए गए। इसके अलावा फैमिली आईडी, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें भी प्राप्त हुईं।
खरखोदा उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर
खरखोदा उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुईं। उपमंडल अधिकारी डॉ. निर्मल नागर ने सभी शिकायतों पर संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
इन शिकायतों में दो फैमिली आईडी से संबंधित, दो खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से जुड़ी, एक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा एक शिकायत तहसील में इंतकाल से संबंधित रही।
समाधान शिविर के दौरान नगराधीश डॉ. अनमोल, डीसीपी नरेंद्र कादियान, डीडीपीओ मनीष मलिक, डीआरओ सुशील शर्मा, उपमंडल अधिकारी सुभाष चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।








