सिद्धार्थनगर, सन्दीप पाण्डेय | वेब वार्ता
सिद्धार्थनगर में 28 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव को लेकर यातायात पुलिस ने व्यापक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। भारी भीड़ को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था और रूट डायवर्जन लागू किया गया है, ताकि यातायात सुचारू और महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्जन
धानी व उसका की ओर से आने वाले बड़े एवं चार पहिया वाहन, जिन्हें बर्डपुर, मोहाना, शोहरतगढ़ व बांसी की ओर जाना है, वे पकड़ी–सनई मार्ग का प्रयोग करेंगे।
शोहरतगढ़, चिल्हिया व बांसी की ओर से आने वाले बड़े व चार पहिया वाहन, जिन्हें उसका व धानी की ओर जाना है, वे सनई–पकड़ी–उसका मार्ग से जाएंगे।
मोहाना व बर्डपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन, जिन्हें उसका व धानी जाना है, उनके लिए भी यही मार्ग निर्धारित किया गया है।
नवीन मंडी स्थल जाने वाले वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था
मोहाना, बर्डपुर, कपिलवस्तु, बांसी, शोहरतगढ़ व चिल्हिया की ओर से आने वाले बड़े वाहन, जिन्हें नवीन मंडी स्थल जाना है, वे रात्रि 12 बजे से प्रातः 9 बजे तक सनई–पकड़ी–हाईडिल तिराहा मार्ग से जा सकेंगे।
महोत्सव में आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
हाईडिल की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बसडिलिया मोड़/काशीराम आवास कॉलोनी के सामने अशोक मार्ग स्थित ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां से श्रद्धालु पैदल महोत्सव स्थल तक जाएंगे।
साड़ी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग पीडब्ल्यूडी ग्राउंड में निर्धारित की गई है।
वीवीआईपी, वीआईपी, सेलिब्रिटी एवं मीडिया के लिए पार्किंग बीएसए कार्यालय के उत्तर-पश्चिम स्थित खाली ग्राउंड में सुनिश्चित की गई है।
हाईडिल तिराहा व साड़ी तिराहा से आने वाले दोपहिया वाहनों की पार्किंग जिला उद्यान पार्क के पास निर्धारित की गई है।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित रूट डायवर्जन एवं पार्किंग स्थलों का पालन करें, ताकि सिद्धार्थनगर महोत्सव को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।
नोट: यह रूट डायवर्जन आकस्मिक सेवा वाहनों एवं विद्यालय वाहनों पर लागू नहीं होगा।
📲 ताज़ा और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर महोत्सव-2026 की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, पार्किंग-सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश




