सिद्धार्थनगर, सन्दीप पाण्डेय | वेब वार्ता
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने और मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भव्य आयोजन किया गया।
डीएम ने मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने तहसील नौगढ़ से स्कूली बच्चों की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज, नौगढ़ पहुंचकर सम्पन्न हुई।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
आज दिनांक 25.01.2026 को बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कालेज, नौगढ़ में द्वीप प्रज्ज्वलित कर मतदाता दिवस का शुभारम्भ किया सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की की शपथ दिलायी। @CMOfficeUP @UPGovt @InfoDeptUP pic.twitter.com/guFb9L2vA7
— DM Siddharthnagar (@dmsid1) January 25, 2026
इसके उपरान्त बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गौरव श्रीवास्तव का बैज लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
मताधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत: डीएम
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान ने हमें मताधिकार का अमूल्य अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे सभी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं और निर्भीक होकर मतदान करें।
युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील
उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने भी युवाओं से मतदाता सूची में नामांकन कराने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती सक्रिय मतदाताओं से ही संभव है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई, जिसमें लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने एवं निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन में भागीदारी का संकल्प लिया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ प्रतिमा पाण्डेय, मनोज कुमार, अरविन्द कुमार गुप्ता, दूधनाथ तथा बीआरसी नौगढ़ के रामकेश एवं सोनू पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ज्ञान प्रकाश, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार देवेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
📲 ताज़ा और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर महोत्सव-2026 की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, पार्किंग-सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश




