देवरिया, ममता तिवारी | वेब वार्ता
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर देवरिया जनपद में आयोजित किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों की आय बढ़ाना, आधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा देना और कृषि को स्वरोजगार से जोड़ना है।
किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का फोकस
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि किसानों को नई तकनीक, आधुनिक कृषि यंत्र और उन्नत बीज उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही कृषि एवं मत्स्य पालन को स्वरोजगार के सशक्त माध्यम के रूप में विकसित किया जा रहा है।
लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व स्वीकृति पत्र वितरित
कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं मत्स्य विभाग सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए गए।
‘देव हल्दी’ उत्पाद का हुआ शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के व्यक्तिगत प्रयास एवं नवाचार के तहत जनपद की स्थानीय हल्दी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘देव हल्दी’ नामक नए उत्पाद का शुभारंभ भी किया गया। यह पहल स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने और देवरिया की कृषि पहचान को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
अन्नप्राशन और पोषण कार्यक्रम भी आयोजित
कार्यक्रम के दौरान छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार खीर खिलाकर संपन्न कराया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरित कर पोषण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
कृषि यंत्रीकरण और मत्स्य योजना को बढ़ावा
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए 40 प्रतिशत अनुदान पर अनुमन्य किसानों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।
ये भी पढ़ें: देवरिया में चार थानों की संयुक्त कार्रवाई, छिनैती व टप्पेबाजी गैंग के चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार




