Sunday, January 25, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

इटवा पुलिस ने गालापुर मंदिर चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार; ₹3 लाख नकद बरामद

सिद्धार्थनगर, सन्दीप पाण्डेय | वेब वार्ता

सिद्धार्थनगर जनपद के थाना इटवा क्षेत्र में स्थित गालापुर मंदिर में हुई दानपेटी चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। थाना इटवा पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मंदिर चोरी के मामले में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग ₹3 लाख नकद बरामद किया गया है।

दानपेटी का ताला तोड़कर की गई थी चोरी

पुलिस के अनुसार दिनांक 21/22 जनवरी 2026 की रात अज्ञात चोरों ने गालापुर मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना इटवा पर मुकदमा संख्या 15/2026 धारा 303(2), 334(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चला अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर जनपद में चोरी व नकबजनी की घटनाओं के अनावरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी इटवा पवीन प्रकाश के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

ग्राम लटेरा से पकड़े गए दोनों आरोपी

पुलिस टीम ने ग्राम लटेरा, थाना इटवा से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सूरज यादव पुत्र रामकिशन और राजेश वर्मा पुत्र जुगजोधन, दोनों निवासी ग्राम लटेरा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है।

₹3 लाख नकद बरामदywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से गालापुर मंदिर की दानपेटी से चोरी की गई लगभग तीन लाख रुपये की नगदी बरामद की है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।

न्यायालय भेजे गए आरोपी

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा।

पुलिस ने दी जानकारी

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि मंदिर चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में मंदिर चोरी, मां वटवासिनी गालापुर मंदिर का दानपात्र तोड़ा

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles