Sunday, January 25, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बजट में महंगाई से राहत और रिकॉर्ड बेरोजगारी पर लगे अंकुश: दीपेन्द्र हुड्डा

सोनीपत, राजेश आहूजा | वेब वार्ता

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा सोमवार को सोनीपत पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार देश की आर्थिक स्थिति को जितना मजबूत बता रही है, वास्तविकता उससे काफी अलग है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत देश के इतिहास में कभी इतनी कमजोर नहीं रही, जितनी आज है।

रिकॉर्ड बेरोजगारी और कर्ज में डूबी राज्य सरकारें

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश में रिकॉर्ड स्तर की बेरोजगारी देखने को मिल रही है। कई राज्य सरकारें, जिनमें हरियाणा सरकार भी शामिल है, भारी कर्ज के बोझ तले दब चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र से पहले आर्थिक सर्वे आएगा, जिसके बाद बजट पेश किया जाएगा।

उन्होंने मांग की कि सरकार बजट में आम जनता को महंगाई से राहत दे और बेरोजगारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के ठोस उपाय करे।

देश छोड़कर जा रहे निवेशक, सरकार को करनी चाहिए चिंता

सांसद ने चिंता जताते हुए कहा कि देश से बड़ी संख्या में निवेशक और उद्योगपति बाहर जा रहे हैं, जो अर्थव्यवस्था के लिए बेहद गंभीर संकेत है। सरकार को इस दिशा में तुरंत ध्यान देना चाहिए और देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने उम्मीद जताई कि वित्त मंत्री बजट पेश करते समय इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करेंगी, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।

निगम चुनाव में कांग्रेस को जीत का भरोसा

सोनीपत के नगर निगम चुनाव को लेकर दीपेन्द्र हुड्डा ने विश्वास जताया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी के व्यापक भ्रष्टाचार को जनता के सामने रखेगी और निगम चुनावों में जीत दर्ज करेगी।

बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के दौरान लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है। कहीं अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं, कहीं अरावली पहाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, तो कहीं कुछ ही घंटों के अंतराल में एक ही लाइब्रेरी के उद्घाटन के फीते काटे जा रहे हैं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि असल मुद्दा बीजेपी नेताओं के बीच भ्रष्टाचार की लूट के बंटवारे को लेकर आपसी लड़ाई है। उन्होंने रोहतक के ताजा HCL भूमि घोटाले और 300 करोड़ रुपये के अमृत योजना घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने की बात तो करती है, लेकिन जांच से डरती है।

सभी घोटालों की CBI जांच की मांग

सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश को लूटने नहीं देगी और सभी घोटालों की सूची लेकर राज्यपाल से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगी। उन्होंने इन मामलों की सीबीआई जांच की भी मांग की।

शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात

इससे पहले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा हिम्मत दहिया के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया।

📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: 77वें गणतंत्र दिवस पर सोनीपत जिले में भव्य आयोजन, विभिन्न स्थानों पर विधायक करेंगे ध्वजारोहण

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles