लखनऊ, नीरज वर्मा | वेब वार्ता
राजधानी लखनऊ के अमौसी जोन अंतर्गत उठराठिया पावर हाउस क्षेत्र में बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों और दलालों द्वारा उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं से ऑनलाइन पैसे वसूले जा रहे हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मीटर लगाने के नाम पर ₹2500 की ऑनलाइन वसूली
उठराठिया पावर हाउस क्षेत्र में तैनात एक लाइनमैन द्वारा उपभोक्ता से स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ₹2500 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए वसूले जाने का मामला सामने आया है। उपभोक्ता का आरोप है कि मीटर ब्रटिंग एवं अन्य तकनीकी कार्यों के नाम पर अतिरिक्त धन की मांग की गई।
वर्टिकल व्यवस्था में भी चल रही सौदेबाजी
चौंकाने वाली बात यह है कि यह अवैध वसूली केवल निचले स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि वर्टिकल व्यवस्था में भी खुलेआम ऑनलाइन पैसों की सौदेबाजी चल रही है। अमौसी जोन में ऑनलाइन वसूली का नेटवर्क तेजी से सक्रिय होता जा रहा है।
अमौसी जोन ऑनलाइन वसूली में अव्वल
सूत्रों के अनुसार अमौसी जोन इस समय ऑनलाइन अवैध वसूली के मामलों में अव्वल बना हुआ है। उपभोक्ताओं से मीटर, ब्रटिंग और कनेक्शन से जुड़े कार्यों के नाम पर लगातार धन की मांग की जा रही है।
इंद्रलोक कॉलोनी के बाहर सक्रिय हैं विभागीय दलाल
इंद्रलोक कॉलोनी क्षेत्र के बाहर बिजली विभाग से जुड़े दलालों की सक्रियता भी सामने आई है, जो उपभोक्ताओं को डराकर या भ्रमित कर अवैध रूप से पैसे वसूलने में लगे हैं।
कार्यवाही करेंगे मीटर सेक्शन के अधिशासी अभियंता
मीटर की अवैध वसूली के मामलों को लेकर मीटर सेक्शन के अधिशासी अभियंता योगेश जायसवाल द्वारा कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है। अब देखना यह है कि शिकायत सामने आने के बाद विभाग कितनी गंभीरता से कदम उठाता है।
टीजी-2 पियूष कश्यप से जुड़ा मामला
यह पूरा मामला टीजी-2 पियूष कश्यप से जुड़ा बताया जा रहा है। उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि उच्च अधिकारी इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।
ये भी पढ़ें: 🌧️ UP Weather Alert: अगले 72 घंटे भारी! बारिश-ओले और ठंड का डबल अटैक, IMD ने जारी किया अलर्ट




