इस्लामाबाद | वेब वार्ता
2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चल रही बहिष्कार की अटकलों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की सबसे बड़ी खासियत पूर्व कप्तान बाबर आजम की वापसी है, जिन्हें लंबे समय बाद टी20 टीम में शामिल किया गया है। बाबर को उनके अनुभव को देखते हुए विश्व कप के लिए मौका दिया गया है।
सलमान अली आगा करेंगे टीम की अगुवाई
पाकिस्तान की इस 15 सदस्यीय टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है। टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेलेगी। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा, जबकि पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।
बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर उठ चुके हैं सवाल
पूर्व कप्तान बाबर आजम 2024 टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचनाएं होती रहीं। खासतौर पर उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे, जिसके चलते उन्हें टी20 टीम से बाहर भी किया गया था। हालांकि हाल ही में बाबर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलते नजर आए, जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा।
इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन तमाम आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर उनके अनुभव पर भरोसा जताया है।
स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ टीम से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की पाकिस्तानी टीम से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बाहर रखा गया है। रऊफ अपनी 145 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। उनके बाहर होने से टीम को झटका माना जा रहा है, हालांकि पाकिस्तान के पास अब भी शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और फहीम अशरफ जैसा मजबूत पेस अटैक मौजूद है।
पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे 6 खिलाड़ी
पाकिस्तान की इस टीम में युवाओं को भी खास मौका दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में 6 खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। इनमें फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नाफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, उस्मान तारिक और साहिबजादा फरहान शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के चयन से साफ है कि PCB भविष्य को ध्यान में रखते हुए नई पीढ़ी पर दांव लगा रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नाफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान और उस्मान तारिक।
📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।
ये भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे T20 में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड: टीम इंडिया का ऐतिहासिक रन चेज, ईशान-सूर्या का जलवा




