नई दिल्ली, व्यापार डेस्क | वेब वार्ता
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते आई जबरदस्त गिरावट का सीधा असर देश की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों पर पड़ा है। सेंसेक्स की इन दिग्गज कंपनियों में से नौ के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2.51 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा।
सेंसेक्स में 2,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट
पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 2,032.65 अंक यानी 2.43 प्रतिशत तक टूट गया। Religare Broking के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा के अनुसार, पूरे हफ्ते बाजार पर बियर्स का दबदबा बना रहा।
उन्होंने बताया कि कमजोर वैश्विक संकेत, लगातार FII आउटफ्लो, रुपये में कमजोरी और उम्मीद से कमजोर कॉरपोरेट नतीजों के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना रहा, जिससे तेज बिकवाली देखने को मिली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ा झटका
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारती एयरटेल समेत टॉप-10 की नौ कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यूएशन 2,51,711.6 करोड़ रुपये घट गया। इसमें सबसे बड़ा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जिसका मार्केट कैप 96,960.17 करोड़ रुपये घटकर 18,75,533.04 करोड़ रुपये रह गया।
बैंकों और टेलीकॉम दिग्गजों पर भी असर
ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 48,644.99 करोड़ रुपये घटकर 9,60,825.29 करोड़ रुपये रह गया। वहीं HDFC बैंक का वैल्यूएशन 22,923.02 करोड़ रुपये घटकर 14,09,611.89 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का वैल्यूएशन 17,533.97 करोड़ रुपये घटकर 11,32,010.46 करोड़ रुपये पर आ गया।
आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों का भी Mcap घटा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 16,588.93 करोड़ रुपये घटकर 11,43,623.19 करोड़ रुपये रह गया। लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का Mcap 15,248.32 करोड़ रुपये घटकर 5,15,161.91 करोड़ रुपये हो गया।
इसके अलावा बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन 14,093.93 करोड़ रुपये घटकर 5,77,353.23 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का Mcap 11,907.5 करोड़ रुपये घटकर 9,50,199.77 करोड़ रुपये और इंफोसिस का वैल्यूएशन 7,810.77 करोड़ रुपये घटकर 6,94,078.82 करोड़ रुपये रह गया।
इस गिरावट में सिर्फ HUL को फायदा
जहां एक ओर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली, वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) इकलौती कंपनी रही, जिसे फायदा हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12,311.86 करोड़ रुपये बढ़कर 5,66,733.16 करोड़ रुपये पहुंच गया।
अब भी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी RIL
इतने बड़े नुकसान के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है। इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो का स्थान आता है।
📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में क्यों कोहराम? 750 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स, निवेशकों के 6 लाख करोड़ स्वाहा




