Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

ट्रंप की ग्रीनलैंड पर नजर! पेंगुइन वाली AI इमेज पर मचा बवाल, व्हाइट हाउस से जुड़ा पूरा मामला

वॉशिंगटन, अंतर्राष्ट्रीय डेस्क | वेब वार्ता

Nihilist Penguin: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर दिलचस्प और विवादास्पद रणनीति एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला व्हाइट हाउस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की गई एक एआई (AI) इमेज से जुड़ा है, जिसमें ग्रीनलैंड और पेंगुइन के जरिए प्रतीकात्मक संदेश देने की कोशिश की गई। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया से लेकर यूरोपीय राजनीति तक हलचल मचा दी है।

ग्रीनलैंड विवाद से जुड़ा टैरिफ संकट

मामला तब और गंभीर हो गया जब ट्रंप ने ग्रीनलैंड विवाद को सीधे तौर पर जोड़ते हुए यूरोपीय संघ के सात देशों और यूनाइटेड किंगडम पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। हालांकि, बाद में इन टैरिफ को वापस ले लिया गया।

ट्रंप ने यह फैसला स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान नाटो प्रमुख मार्क रुटे से हुई बैठक के बाद लिया। ट्रंप का दावा है कि ग्रीनलैंड को लेकर जल्द ही ऐसा फ्रेमवर्क सामने आएगा, जिससे अमेरिका और यूरोप—दोनों को फायदा होगा।

AI तस्वीरों से संदेश देने की रणनीति

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप पहले भी एआई से बनी तस्वीरें साझा कर चुके हैं। हाल ही में साझा की गई एक तस्वीर में ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया था। इस इमेज में जेडी वेंस और मार्को रुबियो भी नजर आए, जबकि ट्रंप अमेरिकी झंडा गाड़ते हुए दिखाई दे रहे थे।

इसके अलावा ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक और एआई इमेज शेयर की थी, जिसमें अमेरिका का एक विस्तारित नक्शा दिखाया गया था। इस नक्शे में ग्रीनलैंड, कनाडा और वेनेजुएला को भी शामिल किया गया था। बताया गया कि यह तस्वीर अगस्त 2025 में यूरोपीय नेताओं के साथ हुई बैठक की एक वास्तविक फोटो को डिजिटल रूप से एडिट करके तैयार की गई थी।

ग्रीनलैंड के बदले कुछ भी चुकाने से इनकार

ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि अमेरिका को ग्रीनलैंड के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका इस अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र के बदले क्या देगा, तो उन्होंने कहा कि अमेरिका वहां ‘गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम’ बनाएगा और यही पर्याप्त होगा।

ट्रंप के अनुसार, इस समझौते से अमेरिका को ग्रीनलैंड तक पूर्ण सैन्य और रणनीतिक पहुंच मिलेगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “हमें बिना किसी लागत के सब कुछ मिलेगा, जो हम चाहते हैं।”

यूरोप में बढ़ी चिंता, निवेशकों में अस्थिरता

ट्रंप के लगातार बयानों और टैरिफ की धमकियों से यूरोप में चिंता का माहौल बन गया है। बीते सप्ताहांत उन्होंने आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता देखने को मिली।

दावोस में एक घंटे से अधिक लंबे भाषण के दौरान भी ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। इसके बाद नाटो प्रमुख से हुई मुलाकात ने इस विवाद को और हवा दे दी है, हालांकि प्रस्तावित समझौते के विवरण अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: ‘अगर साथ नहीं दिया तो याद रखेंगे…’ ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर फिर दी चेतावनी, दावोस से नाटो को सीधा संदेश

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles