रायपुर। 28 मई (वेब वार्ता) लॉरेंस बिश्नोई गैंग मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने टीम गठित कर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटर को गिरफ्तार किया था। रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी पीठ थपथपाई है। वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय गिरोह से बचा था।वहीं उन्होंने आगे कहा कि अब बीजेपी सरकार में अंतरराष्ट्रीय गिरोह की धमक दिखी है। बीजेपी सरकार छोटे चोर को नहीं रोक पाई तो है बड़े गैंग को कहां रोक पाएगी। बीजेपी सरकार पुलिस को बधाई दें, अपनी सफलता न मानें। बता दें कि पकड़े गए आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या करने की सुपारी मिली थी, जिसका समय रहते रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया।
अब बीजेपी सरकार में अंतरराष्ट्रीय गिरोह की धमक दिखी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री का बड़ा बयान
