वॉशिंगटन, इंटरनेशनल डेस्क | वेब वार्ता
अमेरिका के बड़े हिस्से में भीषण सर्दी और विशाल शीतकालीन तूफान की चेतावनी के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर तंज कसा है। ट्रंप ने कहा कि जब देश के 40 राज्यों में रिकॉर्ड ठंड पड़ने जा रही है, तो फिर ग्लोबल वॉर्मिंग आखिर कहां चली गई।
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप का तंज
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिका के करीब 40 राज्यों में रिकॉर्ड स्तर की ठंड पड़ने वाली है, जो पहले बहुत कम देखने को मिली है। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण कार्यकर्ताओं पर कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया कि ग्लोबल वॉर्मिंग का क्या हुआ?
ट्रंप लंबे समय से जलवायु परिवर्तन को लेकर संदेह जताते रहे हैं। इससे पहले भी वह इसे “राजनीतिक एजेंडा” और “धोखा” करार दे चुके हैं।
अमेरिका के दो-तिहाई हिस्से में शीतकालीन तूफान
अमेरिका के मौसम विभाग के अनुसार देश के लगभग दो-तिहाई हिस्से में एक विशाल शीतकालीन तूफान दस्तक देने वाला है। इसके चलते भारी बर्फबारी, तेज हवाएं, कड़ाके की ठंड और बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने की आशंका जताई गई है।
करीब 40 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया गया है, जिसे हाल के वर्षों में अमेरिका की सबसे गंभीर सर्दी की घटनाओं में से एक माना जा रहा है।
पेरिस जलवायु समझौते से दो बार बाहर निकला अमेरिका
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान साल 2020 में अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर कर लिया था। इसके बाद दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में 2025 में भी उन्होंने एक बार फिर अमेरिका को इस वैश्विक जलवायु समझौते से अलग कर दिया।
ट्रंप का मानना रहा है कि कड़े जलवायु नियम अमेरिकी उद्योगों, नौकरियों और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं।
जीवाश्म ईंधन के प्रबल समर्थक हैं ट्रंप
ट्रंप स्वच्छ ऊर्जा नीतियों के बजाय जीवाश्म ईंधन के खुले समर्थन के लिए जाने जाते हैं। उनका चर्चित नारा “Drill, Baby, Drill” तेल और गैस की ज्यादा खुदाई के पक्ष में उनकी नीति को दर्शाता है। उनका कहना है कि इससे ऊर्जा सस्ती होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
तूफान का असर: उड़ानें रद्द, जनजीवन प्रभावित
आने वाले शीतकालीन तूफान का असर अमेरिकी जनजीवन पर साफ नजर आने लगा है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार शुक्रवार को अमेरिका के भीतर, आने और जाने वाली 1,500 से अधिक उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या उनमें देरी हुई।
- डलास, अटलांटा और ओक्लाहोमा एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित
- कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका
- हाईवे और सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात प्रभावित
16 करोड़ लोग अलर्ट पर
मौसम एजेंसियों के मुताबिक करीब 16 करोड़ लोग विंटर स्टॉर्म या अत्यधिक ठंड की चेतावनी के दायरे में हैं। कई राज्यों में एक साथ बर्फीले तूफान और भीषण ठंड का खतरा बना हुआ है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें और ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं।
📲 ताज़ा अंतरराष्ट्रीय खबरों और ब्रेकिंग अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें – Web Varta
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग अलर्ट: उत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी ❄️




