तेहरान: 24 मई (वेब वार्ता) ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर हाई रैंकिंग कमेटी ने रिपोर्ट जारी कर दी हैं। इस रिपोर्ट में टीम ने विस्तार से हेलीकॉप्टर क्रैश के कारण बताए हैं। (investigation report of Iranian President’s death) रिपोर्ट के मुताबिक, रईसी का हेलीकॉप्टर उसी रास्ते से जा रहा था, जो तय किया गया था। साथ ही हेलीकॉप्टर का पायलट दूसरे हेलीकॉप्टर के चालक दल से लगातार संपर्क में था। शुरुआती जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि रईसी के हेलीकॉप्टर को शूट – डाउन किया गया हो।दरअसल ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर 19 मई को अज़रबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया था। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा इसके ठीक दुसरे दिन यानी 20 मई को रेस्क्यू टीम ने बरामद किया था। इस हेलीकॉपटर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अलावा विदेश मंत्री और अन्य अधिकारी शामिल थे। (investigation report of Iranian President’s death) इस हवाई हादसे में राष्ट्रपति समेत सभी नौ लोगों की मौत हो गई थी। वही इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही थी कि इसके पीछे दुश्मन देश इजराइल का हाथ हो सकता हैं। वही खुद इजराइल ने इसका खंडन किया था हालाँकि जांच रिपोर्ट में भी ऐसी किसी साजिश का खुलासा नहीं हुआ हैं।
ईरानी राष्ट्रपति के मौत की जाँच रिपोर्ट आई सामने.. क्या शुरुआती जांच में मिला वो जिस बात का था शक
RELATED ARTICLES
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com