Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

इटवा सर्किल में अपराध समीक्षा गोष्ठी, लंबित मामलों पर सख्त निर्देश

सिद्धार्थनगर, संदीप पाण्डेय | वेब वार्ता

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुधवार को क्षेत्राधिकारी इटवा द्वारा सर्किल इटवा के समस्त थानों की अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं अर्दली रूम का आयोजन किया गया। बैठक में अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई।

लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

क्षेत्राधिकारी इटवा पवीन प्रकाश ने गोष्ठी के दौरान सभी थाना प्रभारियों एवं विवेचकगण को लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने मामलों का प्रभावी ढंग से निस्तारण किया जाए और जनशिकायत पोर्टल के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अनिवार्य रूप से किया जाए।

पैदल गश्त और जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर

बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके। इसके साथ ही साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी विशेष जोर दिया गया।

साक्ष्यों के आधार पर हो विवेचना

क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विवेचनाएं ठोस साक्ष्यों के आधार पर पूर्ण की जाएं और दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साइबर अपराध व निरोधात्मक कार्रवाई पर विशेष फोकस

गोष्ठी में साइबर अपराध नियंत्रण के अंतर्गत MULE अकाउंट, POS (प्वाइंट ऑफ सेल) जांच तथा निरोधात्मक कार्रवाई में गुंडा अधिनियम एवं गैंगस्टर अधिनियम के प्रभावी प्रयोग पर विशेष जोर दिया गया।

  • सर्किल इटवा के थानों की अपराध समीक्षा
  • लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
  • जनशिकायत पोर्टल प्रकरणों पर विशेष ध्यान
  • पैदल गश्त और साइबर जागरूकता बढ़ाने पर जोर
  • गुंडा व गैंगस्टर अधिनियम के प्रभावी प्रयोग के निर्देश

इस अपराध समीक्षा गोष्ठी में सर्किल इटवा के समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करते हुए कानून-व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखें

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: रात्रि गश्त के दौरान इटवा पुलिस ने नाबालिग बालक को ₹31,630 नकद और सोने के आभूषण सहित सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

Author

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles