कुशीनगर, ममता तिवारी | वेब वार्ता
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 23 जनवरी 2026 को एयर रेड एवं सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह अभ्यास प्रातः 06:00 बजे से 06:45 बजे तक सम्पन्न होगा।
पडरौना के इन स्थलों पर होगा ब्लैक आउट अभ्यास
अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया कि मॉक ड्रिल का आयोजन ब्लैक आउट स्थल—सुभाष चौक, पडरौना तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डिपो, पडरौना (छावनी) में किया जाएगा। इस दौरान निर्धारित समयावधि में नियंत्रित ढंग से ब्लैक आउट कर अभ्यास किया जाएगा।
युद्धकालीन परिस्थितियों का होगा व्यावहारिक प्रदर्शन
मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी (सायरन), ब्लैक आउट व्यवस्था, सुरक्षित निकासी, अग्निशमन, घायलों का बचाव, प्राथमिक उपचार तथा स्वास्थ्य शिविरों में उपचार जैसी गतिविधियों का सजीव और व्यावहारिक प्रदर्शन किया जाएगा। अभ्यास के अंत में ड्रिल की समाप्ति की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
विभागीय समन्वय और नागरिक प्रशिक्षण उद्देश्य
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपदा एवं युद्ध जैसी विषम परिस्थितियों में सुरक्षित रहने हेतु प्रशिक्षित करना और विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय की प्रभावशीलता का परीक्षण करना है, ताकि वास्तविक स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
इन विभागों की रहेगी सक्रिय सहभागिता
- पुलिस विभाग
- राजस्व विभाग
- अग्निशमन विभाग
- स्वास्थ्य विभाग
- विद्युत विभाग
- परिवहन विभाग
- नगर निकाय
- एनसीसी, एनएसएस
- होमगार्ड एवं सिविल डिफेन्स
- सूचना विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
प्रशासन की आम नागरिकों से अपील
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं। इसे केवल एक अभ्यास के रूप में देखें और प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियों को पूरा सहयोग प्रदान करें, ताकि अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: कुशीनगर में संघ के शताब्दी वर्ष पर भव्य हिन्दू सम्मेलन, एकता का संदेश




