Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कुशीनगर में निर्वाचक पुनरीक्षण में लापरवाही, कई अधिकारियों को नोटिस

कुशीनगर, ममता तिवारी | वेब वार्ता

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही सामने आने पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

एसआईआर कार्य में गंभीर शिथिलता उजागर

मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, खंड विकास अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी – तमकुहीराज, सेवरही, दुदही, हाटा सहित सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी बिजली कसया तथा वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय (नगरीय एवं पंचायत) से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में अगली कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नो मैपिंग और डुप्लीकेट सत्यापन में लापरवाही

समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि तमकुहीराज एवं हाटा विधानसभा क्षेत्रों में नो मैपिंग, डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन, सुनवाई और नोटिस निर्गत करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती गई। इसके बावजूद बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा अपेक्षित सुधार नहीं किया गया।

निर्वाचन कार्यों में सहभागिता न होने पर नाराजगी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश में कहा कि कई अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों, बैठकों और निर्वाचन कार्यों में पूरी सहभागिता सुनिश्चित नहीं की, जिससे निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। यह स्थिति निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

बिना जांच बड़ी संख्या में नाम विलोपित

जांच में यह भी पाया गया कि डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन में गंभीर अनियमितताएं हुईं। बिना समुचित जांच बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम विलोपित कर दिए गए। इसके अलावा ग्राम पंचायतवार खुली बैठकों का आयोजन, साक्ष्य प्रस्तुत करना तथा डाटा फीडिंग वेंडर के विरुद्ध प्रस्तावित कार्रवाई से संबंधित पत्रावलियां समय से प्रस्तुत नहीं की गईं।

इन अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

  • विद्या सागर गुप्ता, बीडीओ सेवरही
  • अनिल राय, बीडीओ तमकुहीराज
  • कमलेश राय, बीडीओ दुदही
  • राहुल कुमार, एसडीओ बिजली कसया
  • आलोक सिंह, वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय
  • धनंजय कुमार दूबे, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं: डीएम

इस संबंध में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जहां भी लापरवाही सामने आएगी, वहां कड़ी कार्रवाई तय है।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: कुशीनगर: दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या पर अदालत का सख्त फैसला, दोषी को मृत्यु तक आजीवन कारावास

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles