Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘एक बार योगी जी का भी दर्शन हो जाए तो दिल को तसल्ली मिले…’ — सांसद महेश शर्मा से मिले युवराज के पिता, बोले- बेटा अब लौटेगा नहीं

नोएडा, ब्यूरो रिपोर्ट | वेब वार्ता

नोएडा सेक्टर-150 हादसे में जान गंवाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता के परिवार से मिलने पहुंचे गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा। इस दौरान युवराज के पिता राजकुमार मेहता बेहद भावुक हो उठे। उन्होंने कहा — “हमारा बेटा अब लौटकर नहीं आएगा, लेकिन अगर एक बार योगी जी का भी दर्शन हो जाए, तो दिल को कुछ तसल्ली मिलेगी।”

सांसद डॉ. महेश शर्मा पहुंचे युवराज मेहता के घर

मंगलवार देर शाम सांसद डॉ. महेश शर्मा नोएडा के सेक्टर-150 स्थित युवराज मेहता के आवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। सांसद ने शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस हृदयविदारक दुर्घटना से पूरा क्षेत्र मर्माहत है और “इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।”

सांसद ने कहा — “ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन को जांच पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करनी होगी, ताकि दोषियों को बख्शा न जाए।

“योगी जी से मिलना चाहते हैं” — बोले पिता राजकुमार मेहता

सांसद से बातचीत के दौरान राजकुमार मेहता की आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा — “हमने सांसद जी से बस यही अनुरोध किया है कि एक बार योगी जी का भी दर्शन हो जाए तो दिल को कुछ तसल्ली मिल जाएगी। हमारे बेटे के साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो।”

इस दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ दी है। 28 वर्षीय युवराज मेहता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, जो आईटी कंपनी में कार्यरत थे। हादसे की रात जब उनकी कार सेक्टर-150 के पास सड़क पर पलटी, तो मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। परिवार का कहना है कि सड़क निर्माण में भारी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ।

हादसे से मर्माहत हुआ पूरा क्षेत्र

युवराज की मौत के बाद पूरे नोएडा क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हादसे के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, परिजन लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

  • नोएडा सेक्टर-150 हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत।
  • सांसद डॉ. महेश शर्मा ने परिजनों से मिलकर जताया दुख।
  • पीड़ित पिता बोले — “एक बार योगी जी का भी दर्शन हो जाए तो तसल्ली मिले।”

गौरतलब है कि सेक्टर-150 में हुई इस दुर्घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें केवल जांच नहीं, बल्कि जवाबदेही और इंसाफ चाहिए। सांसद महेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि “इस मामले में कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।”

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: संभल सीजेएम विभांशु सुधीर का सुल्तानपुर तबादला, अनुज चौधरी पर FIR के आदेश के बाद बड़ा बदलाव

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles