Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

यमुनानगर: गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल तेजली खेल स्टेडियम में जारी — एसडीएम विश्वनाथ

यमुनानगर, संजीव ओबेरॉय | वेब वार्ता

उपायुक्त प्रीति के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। तेजली खेल परिसर में समारोह के भव्य आयोजन के लिए पूर्वाभ्यास जारी है। यह मुख्य समारोह तेजली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

शानदार मार्च पास्ट और देशभक्ति कार्यक्रमों की तैयारी

जगाधरी के एसडीएम विश्वनाथ ने बताया कि इस मौके पर शानदार मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। इस परेड में जिला पुलिस, महिला पुलिस, गृह रक्षक विभाग की टुकड़ी के साथ-साथ एनसीसी (लड़के और लड़कियां), गल्र्स गार्ड्स, स्काउट और स्कूली बच्चों के बैंड हिस्सा लेंगे। साथ ही विद्यार्थी योग क्रियाओं और सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरानी सब्जी मंडी के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी के विद्यार्थियों द्वारा गिद्धा, होली मदर पब्लिक स्कूल, मुकुंद लाल पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल, सरस्वती पब्लिक स्कूल, सैक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल और गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल की जा रही है।

स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को किया जाएगा सम्मानित

एसडीएम विश्वनाथ ने बताया कि कार्यक्रम में जिला के स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में देशभक्ति गीत, नाटक मंचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आजादी के अमर शहीदों को नमन किया जाएगा।

24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल, 26 को मुख्य समारोह

उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी, जबकि 26 जनवरी को मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

झांकियों के माध्यम से दिखेंगी सरकारी योजनाएं

कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा चयनित विभागों की ओर से सरकारी योजनाओं और जनकल्याण कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। इन झांकियों के माध्यम से नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

अधिकारियों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी

इस मौके पर जिला परिषद डिप्टी सीईओ जसविंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता, डाइट प्रिंसिपल सुनीता त्यागी, एआईपीआरओ मनोज पांडेय, एईओ राजेश पोसवाल, डीपीई कृष्ण लाल व मदन लाल, दया सिंह, योगेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, विजय कुमार, कवलजीत सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

  • तेजली खेल परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर।
  • 24 जनवरी को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, 26 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम।
  • स्कूलों के विद्यार्थी प्रस्तुत करेंगे देशभक्ति और एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ और ‘डिजिटल वर्ल्ड जागरूकता’ अभियान शुरू, स्कूलों से लेकर गांवों तक चलेगा अभियान

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles