हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता
कछौना विकास खंड सभागार में सोमवार को विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता संचित अग्रवाल उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, वैज्ञानिक तरीकों और सरकारी योजनाओं से जोड़ना रहा।
प्राकृतिक और जैविक खेती पर दिया गया जोर
गोष्ठी को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. अंजलि शाहू ने किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता नष्ट हो रही है। किसानों को जैविक उर्वरक और गोबर खाद का अधिक प्रयोग करना चाहिए, ताकि भूमि की गुणवत्ता लंबे समय तक बनी रहे।
संतुलित उर्वरक प्रयोग पर चर्चा
अपर जिला कृषि अधिकारी अमीनुद्दीन अंसारी ने किसानों से कहा कि उर्वरकों का संतुलित और वैज्ञानिक प्रयोग आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से डीएपी (DAP) के सीमित उपयोग पर बल दिया, ताकि मिट्टी की सेहत और उत्पादकता दोनों में सुधार हो सके।
मृदा परीक्षण के आधार पर फसल चयन की सलाह
मृदा विशेषज्ञ प्रभात वर्मा ने कहा कि मिट्टी की जांच कराकर ही किसान अपनी फसल और उर्वरक का चयन करें। इससे उत्पादन लागत कम होती है और पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास — खंड विकास अधिकारी
खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र ने कहा — “ऐसे मेलों का उद्देश्य किसानों तक सरकारी योजनाओं और तकनीकी जानकारी को सीधे पहुँचाना है। किसान आधुनिक तरीकों को अपनाकर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। विकास खंड कार्यालय हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।”
सहफसली खेती और निःशुल्क बीज वितरण की घोषणा
राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी संतोष कुमार ने गन्ना + उर्द / मूंगफली की सहफसली खेती को लाभकारी बताते हुए कहा कि किसानों को बुकिंग के बाद निःशुल्क बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री, कृषि यंत्र अनुदान और डेयरी उत्पाद योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
कृषि प्रदर्शनी में लगी विभागीय स्टॉलें
मेले में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर किसानों को जागरूक किया। मौर्या बीज भंडार द्वारा उन्नत बीज, कृषि यंत्र और उर्वरक प्रदर्शित किए गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रतिनिधियों ने फसल सुरक्षा की जानकारी दी, जबकि पशुपालन विभाग और डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी सेवाओं व उत्पादों का प्रदर्शन किया।
कृषि विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
इस अवसर पर संचित अग्रवाल, महेश चंद्र, डॉ. अंजलि शाहू, अमीनुद्दीन अंसारी, प्रभात वर्मा, संतोष कुमार, चंद्रभान, रोहित सिंह (एटीएम), अखिलेश कुमार (एडीओ एजी), कमलेश कुमार (बीटीएम) सहित बड़ी संख्या में किसान और अधिकारी उपस्थित रहे। गोष्ठी में किसानों को आधुनिक खेती, मिट्टी परीक्षण, जैविक उर्वरक, बीमा योजनाओं तथा सरकारी अनुदानों की जानकारी सीधे विशेषज्ञों से प्राप्त करने का अवसर मिला।
- कछौना में हुआ कृषि निवेश मेला, किसानों को मिली आधुनिक खेती की जानकारी।
- सहफसली खेती हेतु निःशुल्क बीज वितरण की घोषणा।
- फसल बीमा, मृदा परीक्षण और तकनीकी योजनाओं पर हुई चर्चा।
👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों को शहरों जैसी सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य — विधायक कृष्णा गहलावत








