Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी परिसर में “मैराथन 2026” का भव्य आयोजन — सीईओ ए.एन. सार ने दिखाई हरी झंडी

ललितपुर, आलोक चतुर्वेदी | वेब वार्ता

बजाज एनर्जी समूह की ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड परिसर में रविवार को “मैराथन 2026” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के सीईओ ए.एन. सार ने हरी झंडी दिखाकर किया। “स्वस्थ भारत – सशक्त भारत” के संकल्प के साथ आयोजित इस मैराथन में कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

खेलों से निरोगी जीवन का संदेश

सीईओ ए.एन. सार ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक संतुलन और व्यक्तित्व विकास के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने कहा, “जब तक हमारे भीतर का खिलाड़ी सक्रिय रहेगा, तब तक बीमारियां हमसे कोसों दूर रहेंगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी हर वर्ष इस प्रकार के आयोजनों से कर्मचारियों और उनके परिवारों में फिटनेस और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

सुबह 7 बजे से शुरू हुई दौड़ में दिखा जोश

सुबह 7 बजे से कंपनी परिसर में शुरू हुई मैराथन में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ में प्रतिभागियों ने खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह का परिचय दिया। कंपनी परिसर में “स्वस्थ शरीर–सशक्त मन” का संदेश गूंजता रहा।

विजेताओं की सूची

  • ग्रुप A (पुरुष 40 वर्ष से कम आयु वर्ग): प्रथम – शिवम राजपूत, द्वितीय – कृष्णा मेघवंशी, तृतीय – अजय कुशवाहा
  • ग्रुप B (महिला वर्ग): प्रथम – विमला यादव, द्वितीय – सीमा चौधरी, तृतीय – शांभवी मिश्रा
  • ग्रुप C (पुरुष 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग): प्रथम – रोहित सिंह, द्वितीय – अभिमन्यु उपाध्याय, तृतीय – अमरनाथ साहा
  • ग्रुप D (बच्चे कक्षा 1–2): प्रथम – दिव्यांश राणा, द्वितीय – दृष्टांत सैनी, तृतीय – शिवानी
  • ग्रुप E (बच्चे कक्षा 3–5): प्रथम – सुजल कुमार, द्वितीय – केशव यादव, तृतीय – प्रतीक गुप्ता
  • ग्रुप F (बच्चे कक्षा 6 एवं ऊपर): प्रथम – सूर्यांश पचौरी, द्वितीय – रुद्र प्रताप सिंह, तृतीय – नमीष चंद्रा
  • ग्रुप G (लड़कियां कक्षा 6 एवं ऊपर): प्रथम – वैष्णवी अवस्थी, द्वितीय – अंशिका मिश्रा, तृतीय – मौनमई गरपड़े

विजेताओं को मिला सम्मान

मैराथन प्रतियोगिता के अंत में सीईओ ए.एन. सार एवं उनकी धर्मपत्नी अलका सार ने सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अखिलेश खुरसवार, राजेश वर्मा, मनोज वर्मा, खेल समिति अध्यक्ष सनी सप्रू सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • ललितपुर पॉवर जेनरेशन कंपनी परिसर में ‘मैराथन 2026’ का आयोजन।
  • सीईओ ए.एन. सार ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।
  • महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग।
  • विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आयोजन के समापन पर “स्वस्थ जीवन – स्वस्थ भारत” का संदेश देते हुए सभी प्रतिभागियों ने अगले वर्ष फिर से शामिल होने का संकल्प लिया।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: ललितपुर में 2256 लाभार्थियों को मिला नववर्ष का तोहफा — मुख्यमंत्री योगी ने पीएम आवास योजना शहरी 2.0 की पहली किस्त जारी की

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles