Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

ललितपुर में 2256 लाभार्थियों को मिला नववर्ष का तोहफा — मुख्यमंत्री योगी ने पीएम आवास योजना शहरी 2.0 की पहली किस्त जारी की

ललितपुर, आलोक चतुर्वेदी | वेब वार्ता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत शनिवार को राज्य के 2 लाख लाभार्थियों को ₹1 लाख रुपये की प्रथम किश्त सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की। इस दौरान जनपद ललितपुर के 2256 लाभार्थी भी इस योजना से लाभान्वित हुए।

इनमें नगरपालिका परिषद ललितपुर के 1553 और नगर पंचायत तालबेहट के 703 लाभार्थी शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से किए गए सिंगल क्लिक ट्रांसफर के तुरंत बाद लाभार्थियों के मोबाइल पर राशि जमा होने का SMS संदेश प्राप्त हुआ, जिसे देखकर सभी के चेहरे खिल उठे।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव प्रसारण

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, ललितपुर में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश सहित माननीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में 65 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।

तीन किश्तों में मिलेगी ₹2.50 लाख की सहायता राशि

योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को कुल ₹2.50 लाख की सहायता राशि तीन किश्तों में दी जाएगी — प्रथम किश्त ₹1,00,000, द्वितीय किश्त ₹1,00,000 और तृतीय किश्त ₹50,000।

इसके अतिरिक्त जो लाभार्थी पहली किश्त जारी होने के 6 माह के भीतर आवास निर्माण पूरा कर लेंगे, उन्हें ₹10,000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी।

सत्यापन व पारदर्शिता पर विशेष बल

अधिकारियों ने बताया कि लाभार्थियों का चयन संबंधित तहसील और नगर निकाय द्वारा संयुक्त सत्यापन के उपरांत स्पेशल फोकस ग्रुप के आधार पर किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी लाभार्थी आवास निर्माण कार्य में प्राप्त धनराशि का उपयोग केवल निर्धारित उद्देश्य के लिए ही करें।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने किया संबोधन

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने लाभार्थियों को योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग समय पर अपने आवास निर्माण कार्य को पूरा करें और प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त करें।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्षा सोनाली जैन, चंद्रशेखर पंथ ‘चंदू भैया’, गौरव गौतम (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा), अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, डूडा परियोजना अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

  • मुख्यमंत्री योगी ने राज्यभर के 2 लाख लाभार्थियों को दी पहली किश्त।
  • ललितपुर के 2256 लाभार्थियों को ₹1 लाख की राशि हस्तांतरित।
  • 6 माह में निर्माण पूर्ण करने पर ₹10,000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
  • कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य हर परिवार को मकान का अधिकार देना है, ताकि कोई भी नागरिक बिना आवास के न रहे।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: ललितपुर में DM सत्य प्रकाश की सख्त जनसुनवाई, अमृत योजना में जल रिसाव पर 3 दिन का अल्टीमेटम

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles