Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बांग्लादेश की नई चाल: भारत में मैच न होने की मांग पर ICC से अब ग्रुप बदलने की गुहार

ढाका/नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क | वेब वार्ता

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट विवाद में अब एक नया मोड़ सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसे अस्वीकार कर दिया। अब बीसीबी ने एक नई चाल चली है — उसने आईसीसी से अपने टी20 विश्व कप ग्रुप में बदलाव की मांग कर दी है ताकि उसके मैच भारत की बजाय श्रीलंका में खेले जा सकें।

भारत से बाहर मैच कराने की मांग पर ICC ने ठुकराया प्रस्ताव

मामला तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद बीसीबी ने नाराजगी जताई और टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की। बीसीबी का कहना था कि उनकी टीम, मीडिया और समर्थकों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने चिंता जताई है। लेकिन ICC ने बांग्लादेश को स्पष्ट कर दिया कि इस तरह की मांग “व्यावहारिक रूप से संभव नहीं” है और उससे कहा गया कि वह अपने अनुरोध पर दोबारा विचार करे।

बीसीबी ने अब मांगा ग्रुप बदलने का विकल्प

जब बीसीबी को एहसास हुआ कि मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग स्वीकार नहीं होगी, तो उसने अब ICC से अनुरोध किया है कि उसका ग्रुप ही बदल दिया जाए। बीसीबी ने कहा कि भारत में खेलने की बजाय उसे ग्रुप बी में शामिल किया जाए, ताकि उसके मैच श्रीलंका के कोलंबो और पल्लेकेले में खेले जा सकें। फिलहाल बांग्लादेश ग्रुप सी में है, जिसमें वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल शामिल हैं और इसके मैच कोलकाता और मुंबई में होने हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड शामिल हैं।

  • बांग्लादेश ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल के साथ है।
  • ग्रुप सी के मैच भारत के कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं।
  • बीसीबी चाहता है कि उसका ग्रुप बदला जाए और वह श्रीलंका में खेले।
  • आईसीसी ने पहले भी बीसीबी की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को अस्वीकार किया था।

ICC प्रतिनिधिमंडल ने ढाका में दी सुरक्षा की गारंटी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मिलने के लिए आईसीसी की दो सदस्यीय टीम ढाका पहुंची। इसमें इवेंट एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के महाप्रबंधक गौरव सक्सेना और इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एंड्रयू एफग्रेव शामिल थे। बैठक के बाद बीसीबी ने बयान जारी किया कि उसने आईसीसी प्रतिनिधियों को अपनी सुरक्षा संबंधी चिंताओं से अवगत कराया है। हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश को भरोसा दिलाया कि भारत में सभी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होंगे और खिलाड़ियों, अधिकारियों व प्रशंसकों को किसी भी तरह का खतरा नहीं रहेगा।

बीसीबी की मांग पर ICC नहीं देगा सहमति

सूत्रों के अनुसार, आईसीसी बांग्लादेश की इस नई मांग पर सहमत होने के मूड में नहीं है। क्योंकि ग्रुप बदलने की स्थिति में पूरे टूर्नामेंट के कार्यक्रम, प्रसारण अधिकार और लॉजिस्टिक्स में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे, जो संभव नहीं है। आईसीसी ने संकेत दिया है कि वह टूर्नामेंट की “संरचनात्मक अखंडता” से समझौता नहीं करेगा और सभी टीमों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही खेलना होगा।

क्रिकेट विश्लेषकों के अनुसार, बीसीबी की यह रणनीति पाकिस्तान की 2023 विश्व कप जैसी है, जिसने अपने मैच भारत में खेलने से इनकार किया था। हालांकि, अंततः आईसीसी ने वही कार्यक्रम लागू किया जो तय था। माना जा रहा है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश को अपने मैच भारत में ही खेलने होंगे।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में मैच खेलने से इनकार किया, ICC से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग – ‘राष्ट्रीय सम्मान से बड़ा नहीं वर्ल्ड कप’

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img