Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘बबीता जी’ मुनमुन दत्ता ने बताया कौन है उनका बेस्ट फ्रेंड, कहा– जेठालाल नहीं बल्कि ये एक्टर हैं सबसे करीबी

मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क | वेब वार्ता

मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लोकप्रिय एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता, जिन्हें दर्शक ‘बबीता जी’ के किरदार में खूब पसंद करते हैं, ने हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि शो में उनका असली बेस्ट फ्रेंड कौन है — और वो हैं जेठालाल नहीं, बल्कि अमित भट्ट, जो शो में जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं।

दिलीप जोशी के साथ बॉन्ड को बताया ‘स्पेशल’

मुनमुन दत्ता ने पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहाबादिया से बातचीत में अपने को-स्टार दिलीप जोशी (जेठालाल) के साथ अपने बॉन्ड पर भी बात की। उन्होंने कहा, “दिलीप सर हमेशा मेरी तारीफ करते हैं, खासकर तब से जब मैं शो में नई थी और सीख रही थी। उन्होंने मेरी पूरी जर्नी देखी है — शुरुआत से लेकर अब तक। आज भी जब हम सीन के बीच में बात करते हैं, तो वो मुझे बताते हैं कि मैंने कितना ग्रो किया है और कितनी प्रोफेशनल बन गई हूं। यह सुनना मेरे लिए बहुत स्पेशल होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “दिलीप सर के साथ मेरा बॉन्ड बहुत अच्छा है। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है क्योंकि वो एक सीनियर और शानदार अभिनेता हैं। हमारी केमिस्ट्री पूरी तरह नैचुरल है — सीन के दौरान हम दोनों एक-दूसरे के एक्सप्रेशन पर तुरंत रिएक्ट करते हैं। हमारे डायलॉग्स और सीन में अक्सर छोटे-छोटे इम्प्रोवाइजेशन होते हैं, जिसमें वो अपना इनपुट देते हैं और मैं अपना। उनके साथ काम करना बेहद कम्फर्टेबल रहता है।”

“अमित भट्ट मेरे बेस्टी हैं” — मुनमुन दत्ता

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता और अमित भट्ट की सेट पर मस्ती भरी दोस्ती (फाइल फोटो)बातचीत के दौरान मुनमुन दत्ता ने खुलासा किया कि शो में उनके सबसे अच्छे दोस्त अमित भट्ट हैं, जो चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाते हैं। उन्होंने कहा, “अमित बिहाइंड द सीन सुपर फन हैं। वो मेरे बेस्टी हैं। अमित बेहद कूल इंसान हैं और उनके साथ सेट पर माहौल हमेशा पॉजिटिव रहता है।”

मुनमुन ने हंसते हुए बताया, “अमित जिस तरह से एक खास गाने पर डांस करते हैं, वो बहुत फनी होता है। वो हर शूट खत्म होने के बाद ये डांस करते हैं और मैं हमेशा बहुत एंजॉय करती हूं। सेट पर हम खूब हंसते-मजाक करते हैं — वो सीनियर हैं लेकिन दिल से बेहद यंग और एनर्जेटिक हैं।”

शो में मस्ती और परिवार जैसा माहौल

 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते डेढ़ दशक से भारतीय टीवी का सबसे पसंदीदा शो रहा है। मुनमुन दत्ता ने बताया कि शो के कलाकारों के बीच एक पारिवारिक माहौल बना हुआ है। “हम सभी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। सेट पर जो बंधन है, वो अब सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि इमोशनल भी हो गया है,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि शूटिंग के लंबे शेड्यूल के बावजूद सेट पर माहौल हमेशा खुशनुमा रहता है।

  • मुनमुन दत्ता ने बताया कि दिलीप जोशी हमेशा उनकी तारीफ करते हैं।
  • अमित भट्ट को बताया बेस्ट फ्रेंड, कहा – “वो बहुत फनी और एनर्जेटिक हैं।”
  • ‘तारक मेहता’ के सेट पर कलाकारों के बीच है परिवार जैसा माहौल।

गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता बीते 15 सालों से शो में ‘बबीता जी’ का किरदार निभा रही हैं और आज भी दर्शक उनके स्टाइल, कॉमेडी टाइमिंग और सादगी के कायल हैं। उन्होंने कहा कि “यह शो सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि मेरा दूसरा घर है, जहां हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है।”

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: ‘लोगों ने मुझे कमजोर महसूस कराया, दो ऑस्कर भी भारी पड़ गए’: एआर रहमान ने बताया करियर के मुश्किल दौर का सच

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles