Saturday, January 17, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई: 1.4 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, नेपाल कनेक्शन का खुलासा

सिद्धार्थनगर, सन्दीप पाण्डेय | वेब वार्ता

जनपद सिद्धार्थनगर में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना लोटन पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। टीम ने 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद एवं क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान के कुशल पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष लोटन दिनेश कुमार सरोज के नेतृत्व में की गई।

पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सिकरी से भरमी की ओर मोटरसाइकिल से आ रहा है और उसकी डिग्गी में गांजा रखा हुआ है। सूचना के आधार पर थाना लोटन पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने पचमा पुलिस चौकी के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया।

1.4 किलो गांजा बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

siddharthnagar police ssb ganja seizure2

तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में थाना लोटन पर मु0अ0सं0 02/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

नेपाल से लाता था गांजा, करता था खुदरा बिक्री

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह नेपाल से गांजा खरीदकर लाता था और उसे गांव-गांव घूमकर छोटे पैमाने पर बेचता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि इस अवैध कारोबार से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

अपर पुलिस अधीक्षक बोले— मादक पदार्थ तस्करी पर होगी सख्त कार्रवाई

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस का अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर किसी भी सूरत में नरमी नहीं बरती जाएगी। सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी और पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से निगरानी बढ़ा रही हैं ताकि नेपाल बॉर्डर से हो रही अवैध तस्करी को रोका जा सके।

उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे नशे के व्यापार से जुड़ी कोई भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा टला: स्कूली बच्चों से भरी बस और मैजिक पलटी, 18 घायल, 6 रेफर

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles